घरफोडी करनेवाले एमपी से गिरफ्तार

अचलपुर में दिनदहाडे दिया था घटना को अंजाम

* चोरी के आभूषण सहित दुपहिया वाहन जब्त
* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि. 20 – अचलपुर में लाखों रुपए की चोरी के मामले में ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने दो सेंधमारो को मध्य प्रदेश के बैतुल शहर से गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल और घटना में इस्तेमाल की दुपहिया जब्त कर ली है. दोनों आरोपियों को अचलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नितीन दिलीप विश्वकर्मा (36) और सूरज तुलाराम भावसार (22) है.
जानकारी के मुताबिक 7 अगस्त को अचलपुर थाने में मणिरत्न कॉलोनी निवासी प्रवीण रामराम धोटे (57) ने दर्ज की शिकायत में बताया कि वह घटनावाले दिन वह ड्यूटी पर गए थे और उनकी पत्नी घर को ताला लगाकर बेटी को शाला से लाने गई थी तब किसी ने घर के ताले तोडकर ढाई लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण चुरा लिए. इस प्रकरण में अचलपुर और ग्रामीण अपराध शाखा का दल जांच में जुटा हुआ था तब एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व वाले दल को जानकारी मिली कि इस घटना को अंजाम बैतूल निवासी नितीन विश्वकर्मा और सूरज भावसार ने दिया है. 19 अगस्त को एलसीबी के दल ने बैतूल शहर पहुंचकर उन्हें कब्जे में ले लिया और पूछताछ की तब उन्होंने इस घटना की कबुली दी. चोरी का माल उन्होंने बैतूल के ही एक सराफा दुकान में बेचा था. पुलिस ने सोने के आभूषण और घटना में इस्तेमाल दुपहिया वाहन जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों को अचलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Back to top button