आयकर अदा करनेवाले का घरकुल मंजूर

ब्राम्हणवाडा थडी ग्रामपंचायत की कार्यप्रणाली उजागर

ब्राम्हणवाडा थडी/दि.6 – स्थानीय ग्राम पंचायत में घरकुल योजना में एक आयकर भरनेवाले व्यक्ति का घरकुल मंजूर होने की जानकारी सामने आयी हैं. इस कारण गटविकास अधिकारी निलेश वानखडे ने उस व्यक्ति के विरोध में पत्र जारी किया है. उस पर कार्रवाई होने के संकेत हैें.
जिस गरीब लाभार्थी को घरकुल मिलना चाहिए था उसका सूची में से नाम हटाया गया और जिन लोगोें की आर्थिक परिस्थिति सक्षम हैं, ऐसे लोगों के घरकुल सूची में नाम थे, ऐसी चर्चा शुरू हो गई. इस कारण एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर ब्राम्हणवाडा थडी ग्रामपंचायत की यह कार्यप्रणाली उजागर करने का दावा धीरज सातपुते ने किया है. सरकार बडी संख्या में शासन की निधि खर्च कर घरकुल योजना चला रही हैं. लेकिन स्थानीय ग्रामपंचायत द्बारा गांव का जो व्यक्ति आयकर अदा करता हैं, उसे घरकुल योजना का लाभ दे रही हैं, ऐसा आरोप हैं. संबंधित व्यक्ति का घरकुल पूर्ण होते आ रहा है, ऐसा कहा जाता है. ग्रामपंचायत के कुछ सदस्य अपने ही परिवार के और रिश्तेदारों को घरकुल का लाभ दे रहे है, इस कारण लाभार्थियों ने रोष व्यक्त किया है. इस कारण ब्राम्हणवाडा थडी के शिवसेना उबाठा अचलपुर विधानसभा संगठक धीरज सातपुते ने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले समेत विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चांदूर बाजार गट विकास अधिकारी, सचिव, सरपंच के पास शिकायत कर दोषियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने और गरीबों को न्याय मिलने की मांग की है.

* गटविकास अधिकारी ने दिया पत्र
चांदूर बाजार के गटविकास अधिकारी निलेश वानखडे ने संबंधित अधिकारी को पत्र दिया हैें. वे उन पर कार्रवाई करेंगे.
– प्रदीप देशमुख, ग्रामसेवक,
ब्राम्हणवाडा थडी

Back to top button