जमील कॉलोनी प्रभाग का हालचाल

युनायटेड रिपब्लिकन फोरम के चारों प्रत्याशियों को ‘प्रहार’ का समर्थन

अमरावती /दि.14- स्थानीय प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी-लालखडी से युनायटेड रिपब्लिकन फोरम के चारों प्रत्याशियों शमा परवीन शेख अकबर, जावेद अंजूम, यासीर भारती व यास्मिनबानो हुसैन खान की दावेदारी को प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा समर्थन देने की घोषणा की गई है. जिसके चलते इन चारों प्रत्याशियों की स्थिति अच्छी-खासी मजबूत मानी जा रही है.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव में 54 हजार वोट लेकर खडबडी मचा देनेवाले डॉ. अलीम पटेल ने मनपा चुनाव के लिए युनायटेड रिपब्लिकन फोरम के बैनरतले कई प्रभागों में अपने प्रत्याशी खडे करने की घोषणा की थी. जिसके तहत युनायटेड रिपब्लिकन फोरम द्वारा प्रभाग क्र.4 जमील कॉलोनी की अ-सीट से शमा परवीन शेख अकबर, ब-सीट से जावेद अंजूम, क-सीट से यासीर भारती व ड-सीट से यास्मिनबानो हुसैन खान को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था. इन चारों प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान को क्षेत्रवासियों की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद भी मिला. साथ ही अब ऐन चुनावी मुहाने पर पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्ववाली प्रहार जनशक्ति पार्टी ने इन चारों प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. जिसे लेकर प्रहार पार्टी के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू ने चारों प्रत्याशियों के नाम अधिकृत तौर पर लिखित समर्थन पत्र भी जारी किया है. जिसके चलते प्रभाग क्र. 4 में युनायटेड रिपब्लिकन फोरम के चारों प्रत्याशियों की दावेदारी बेहद मजबूत दिखाई दे रही है.

Back to top button