प्रभाग की आबादी से अधिक वोटर कैसे
मुन्ना राठोड और समीर जवंजाल का सवाल

* प्रेसवार्ता में दिया ब्यौरा
अमरावती/ दि. 19 – महापालिका चुनाव में मत चोरी की आशंका व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता समीर जवंजाल और मुन्ना राठोड ने दावा किया कि मनपा द्बारा घोषित प्रभागों की जनसंख्या से अधिक वोटर अब मतदाता सूची में बताए जा रहे हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में 8-10 प्रतिशत वोटर बढाए जाने का आरोप उन्होंने आज दोपहर पत्रकार परिषद में किया. उन्होंने प्रभागों की घोषित जनसंख्या और दर्शाए गये वोटर्स का संपूर्ण ब्यौरा भी दिया है.
जवंजाल और राठोैड के अनुसार आबादी 647057 बताई गई थी. अब प्रभाग निहाय वोटर्स की संख्या देखे तो यह आंकडा 681519 तक जा पहुंचा है. आबादी से अधिक वोटर्स कैसे हो सकते है ? उन्होंने वोटर लिस्ट के बारे में मनपा द्बारा दो बार तारीखों में बदलाव किए जाने की ओर ध्यान खींचा और यह भी बताया कि जिले के पालकमंत्री और बीजेपी के कुछ नेता मनपा चुनाव में पार्टी के 50-55 नगरसेवक चुनकर आने का खुलकर दावा कर रहे हैें. दोनों कांंग्रेस नेताओं ने महापालिका चुनाव पारदर्शिता और लोकशाही पध्दति से किए जाने का आवाहन किया.
उन्होेंने कल 20 नवंबर को घोषित होने जा रही अधिकृत वोटर लिस्ट आज ही उनके पास रहने का दावा कर कुछ प्रभागों में 3-5 हजार वोटर्स बढाए जाने और कुछ प्रभागों में 2-3 हजार वोटर्स संख्या कम किए जाने का भी दावा किया.





