दूसरों की संतान कितने समय तक खेलते रहोगे?

सांसद संजय राऊत का भाजपा पर तंज

मुंबई/दि.18- शिवसेना (ठाकरे गट) के नेता व सांसद संजय राऊत ने भाजपा और उसके नेताओं पर सख़्त हमला बोला है. यह हमला भाजपा के नेता आशिष शेलार द्वारा ठाकरे बंधुओं पर की गई हिंदुत्व की टिप्पणी के जवाब में आया. राऊत ने भाजपा पर सवाल उठाया कि स्वयं की संतान जन्म दीजिए और दूसरों की संतान कितने समय तक खेलते रहेंगे आप? उन्होंने भाजपा के नेतृत्व पर भी तंज कसते हुए कहा कि पार्टी में 90% नेता कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस से आए हैं और ऐसे नेताओं से क्या नेतृत्व की उम्मीद की जा सकती है.
सांसद राऊत ने कहा कि आशिष शेलार ने ठाकरे बंधुओं पर जो टिप्पणी की, वह बेकार और उकसाने वाली है. उन्होंने शेलार को सुझाव दिया कि राज ठाकरे के पास चाय पीने न जाएं और नाटक न करें. राऊत ने यह भी कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे केवल एक दूसरे के साथ रहने और काम करने के लिए एकत्र हैं, और उनके रंग और राजनीतिक विचार पक्के हैं. राऊत ने भाजपा को घेरते हुए सवाल उठाया कि क्या पार्टी के पास खुद का कोई नेतृत्व है? क्या पार्टी का रंग बाकी राजनीतिक दलों से प्रभावित नहीं है? उन्होंने कहा कि भाजपा में आए अधिकांश नेता कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस से आए हैं.
राऊत के इस बयान में भाजपा के नेताओं की राजनीतिक पृष्ठभूमि और पार्टी के भीतर नेतृत्व की स्थिति पर सीधे सवाल उठाए गए हैं. उनके तंज ने राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.

Back to top button