आपके गांव और आसपास के परिसर में शालाबाह्य विद्यार्थी कितने?

1 जुलाई से खोज अभियान, विविध विभागों के कंधों पर जिम्मेदारी

अमरावती /दि.30– कोई भी विद्यार्थी शालाबाह्य न रहने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से प्रयास किये जा रहे है. इसके लिए आरटीई प्रवेश प्रक्रिया भी चलाई जाती है. काम की तलाश में पालकों के साथ पाल्य भी अपना गांव छोडकर स्थलांतरीत होते है. वहां जाने पर अनेक बार शाला में प्रवेश नहीं लिया जाता. शालाबाह्य बच्चों के खोजने के लिए 1 जुलाई से खोज अभियान शुरु किया जा रहा है. इसके लिए विविध विभाग के कंधों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जिले में 23 जून से शाला शुरु हो गई है. 1 जुलाई से नियमित सभी शैक्षणिक सत्र शुरु होने वाले है. प्रवेशोत्सव पर विद्यार्थियों का उत्साह के साथ स्वागत किया गया. सांसद, विधायक, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने शाला में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का स्वागत कर उनका उत्साह बढाया. कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को गणवेश, पाठ्यपुस्तक देकर उनका उत्साह और बढाया गया. लेकिन स्थानांतरीत होने से बच्चे शिक्षण से वंचित रहते है. कोई भी बच्चा शिक्षण से वंचित न रहने, वह शिक्षा का प्रवाह में आने के लिए शालाबाह्य बच्चों का खोज अभियान चलाया जाने वाला है. 1 से 15 जुलाई तक यह अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के लिए विविध विभागों पर जिम्मेदारी सौंपी गई है.
* इन विभागों को भी भेजा गया शामिल होने पत्र
प्राथमिक शिक्षक विभाग, माध्यमिक शिक्षण विभाग, शिक्षण योजना, महिला व बालकल्याण विभाग, प्रशासन अधिकारी, कामगार अधिकारी आदि विभागों को भी इस अभियान में शामिल किया जाने वाला है.
* शाला में दिया जाएगा प्रवेश
गत वर्ष जिले में चलाये गये शालाबाह्य विद्यार्थी खोज अभियान में कुछ विद्यार्थी पाये गये थे. उन्हें जिला परिषद शाला में प्रवेश देकर पालकों में शिक्षा बाबत जनजागृति की गई थी. इस बार भी यह अभियान चलाया जाने वाला है.
* गांव में कोई नया परिवार आया है क्या?
– गांव में कोई नया परिवार आया हो तो उस परिवार के बच्चों ने शाला में प्रवेश लिया क्या? इस बाबत जानकारी ली जाने वाली है.
– टीसी लेकर कुछ विद्यार्थी अन्य जिलों में गये है. उन्होंने वहां प्रवेश लिया क्या, इस बाबत जानकारी ली जाने वाली है.
– विद्यार्थी अपने पालकों के साथ जहां रोजगार मिलता है, वहां चले जाते है. कुछ लोग काम कर परिवार में हाथ बंटाते है. ऐसे बच्चों की शिक्षा छूट जाती है, इस कारण ऐसे विद्यार्थियों का भी पता लगाया जाएगा.
* कहां चलेगा अभियान?
1 से 15 जुलाई की कालावधि में शालाबाह्य विद्यार्थियों के लिए खोज अभियान चलाया जाने वाला है. ईट भट्टी, होटल, रेल्वे स्टेशन, बस डिपो, निर्माण व विविध स्थलों पर यह अभियान चलाया जाएगा.
* शाला शुरु होते ही अभियान
23 जून से शालाएं शुरु हो गई है. 1 जुलाई से नियमित कक्षा शुुर होने वाली है. ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा शालाबाह्य विद्यार्थियों को खोजन के लिए अभियान शुरु किया जाने वाला है.

Back to top button