एचपीसीएल का घूसखोर अधिकारी गिरफ्तार

मुंबई /दि.20 हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेश्न लिमिटेड कंपनी का रिटेल दुकान देने की बात कहकर 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर पहली किश्त के रूप में 1 लाख रुपए स्वीकारनेवाले कंपनी के बिक्री अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार किए गए अधिकारी का नाम प्रति टागले है. वह चंद्रपुर में कार्यरत था.
सीबीआई द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण के शिकायतकर्ता ने कंपनी द्बारा दुकान मिलने के लिए आवेदन किया था. यह प्रकरण टागले के पास जाने के बाद इसमें संबंधित शिकायतकर्ता को बुलाकर दुकान दिलवाने के लिए 2 लाख रुपए की मांग की, लेकिन तत्काल 2 लाख रुपए देना संभव न रहने की बात शिकायतकर्ता ने की. समझौते के बाद पहली किश्त के रूप में 1 लाख रुपए और काम होने के बाद बचे हुए 1 लाख रुपए देना तय हुआ. इस दौरान शिकायतकर्ता की पत्नी ने सीबीआई के पास इस बाबत लिखित शिकायत दी. इसके मुताबिक रिश्वत देते समय सीबीआई के अधिकारियों ने रिश्वत की रकम स्वीकारते हुए टागले को रंगे हाथ पकड लिया.

Back to top button