136609 वाहनों पर एचएसआरपी प्लेट
15 अगस्त है आखरी तारीख

अमरावती/ दि. 12 – जिले में वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीयन प्लेट अर्थात एचएसआरपी लगाने का कार्य अब जाकर थोडा तेज हुआ है. अभी भी 4 लाख से अधिक वाहनों को यह प्लेट लगाए जाना शेष है. जबकि शासन द्बारा दी गई 15 अगस्त की समयावधि बस समाप्त होने को है. ऐसे में परिवहन विभाग के पास कम समय बचा है. यह भी बताया गया कि 16 अगस्त से आरटीओ इस बारे में कार्रवाई शुरू कर देेगा. जिले में अब तक 136609 वाहनों पर नंबर प्लेट्स लगाने का कार्य चल रहा हैं. अर्थात देखा जाए तो आधे से अधिक वाहन अभी भी अति सुरक्षित नंबर प्लेट्स के बगैर है. ऐसे में आरटीओ द्बारा इसकी समयावधि बढाए जाने की उम्मीद भी बताई जा रही है.
* ऑनस्पॉट 2 हजार जुर्माना
2019 से पहले के सभी वाहनों को नई सुरक्षित पंजीयन प्लेट अनिवार्य की गई है. ऐसा न करनेवाले वाहनों को 2 हजार रूपए का जुर्माना किया जायेगा. 24 घंटे के बाद दोबारा पकडे गये वाहनों को भी पुन: जुर्माने का प्रावधान कानून में रहने की जानकारी दी गई है. बता दें कि जिले में 4 लाख 65 हजार से अधिक वाहन 2019 के पहले पंजीकृत है. जिसमें से 1 लाख 35 हजार वाहनों की नई नंबर प्लेट अगले कुछ दिनों में लग जायेगी. नंबर प्लेट की कीमत 2 हजार रूपए बताई जा रही है. जबकि शासन ने विधान मंडल में 400-700 रूपए मूल्य होने का दावा किया था.
* ऐसे हैं आंकडे
आरटीओ द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 465490 वाहनों पर एचएसआरपी प्लेट लगाई जानी है. अभी 1 लाख 35 हजार वाहनों पर प्लेट लगाई जा रही है. जिसमें से 83 हजार नंबर प्लेट के ऑडर्स दिए गये हैं. हकीकत में 67 हजार नंबर प्लेट्स पहुंची है और वाहनों को लगाई जा रही है. जिले में 10 कंपनियां इसके लिए अधिकृत की गई है.





