इर्विन चौक पर विशाल प्रदर्शन और नारों की गूंज
‘अखंड भारत के साक्षी, कर्म योगी सिंधी’

* अमित बघेल पर कार्रवाई की मांग
* समस्त सिंधी समाज की एक स्वर में डिमांड
अमरावती/ दि. 4- छत्तीसगढ के अमित बघेल पर कडी कार्रवाई की मांग लेकर शहर और जिले का समस्त सिंधी समाज आज पूर्वान्ह इर्विन चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा के पास न केवल एकत्र हुआ, अभूतपूर्व एकता का परिचय दिया. बल्कि सीधे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निवेदन देकर बघेल को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की मांग बुलंद की. सिंधी समाज का प्रत्येक व्यक्ति फांसी की मांग अमित बघेल के लिए करता आया. सैकडों लोगों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी.
सभी पंचायतें शामिल
आज के आक्रोश मोर्चे में सिंधी समाज की सभी पंचायतें रामपुरी कैम्प, कंवर नगर, दस्तूर नगर, बडनेरा सभी के पदाधिकारी जोशोखरोश से सहभागी हुए. उनमें संत साई राजेशलाल जी कंवर, पूज्य संत डॉ. संतोष महाराज जी, डॉ. इंद्रलाल जी गेमनानी, अध्यक्ष पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प संतोष जी सबलानी, अध्यक्ष पूज्य पंचायत कंवर नगर इंद्रलाल पुरसानी, अध्यक्ष पूज्य पंचायत अनूप कपूर, चंदूमल बिल्दानी, किशनचंद कोटवानी, अध्यक्ष पूज्य पंचायत बडनेरा नंदलाल खत्री, सुनील मेहता, अध्यक्ष पूज्य पंचायत दस्तूर नगर बंटी पारवानी, अध्यक्ष साई झूलेलाल वेलफेयर फाउंडेशन, राजकुमार जी दुर्गई, उपाध्यक्ष नानक रोटी का समावेश है. उसी प्रकार सर्वश्री मुकेश हरवानी, सुनील पमनानी, वासुदेव कृष्णानी, अनिल पमनानी, पूरनलाल हबलानी, महेश पिंजानी, अशोक गेमनानी, तुलसी साधवानी, दिलीप संभवानी, जीतू थदानी, मोतीराम दलवानी, रामचंद्र आहूजा, पवन वासवानी, कैलाश दलवानी, नरेश सिरवानी, मनोहर धामेचा, मयूर मोटवानी, वैभव बजाज, राजेश बजाज, कालू नोटानी, जीतू मोटवानी, विनय मोटवानी, मोहनलाल मधान, राजा नानवानी, राजेश शादी, जगदीश शतवानी, एड. अनिल आडवाणी, विशाल राजानी, राजेश नानवानी, सुनील शादी, अनूप हरवानी, इंद्रलाल दीपवानी, मुकेश बख्तार आदि की उपस्थिति रही.
उन्होेेंने धरना स्थल पर अपने संबोधनों से प्रदर्शनकारियों में जोश जगाया. सभी के संबोधन जोशीले रहे. ज्ञापन में भी जोशपूर्ण अंदाज में अमित बघेल पर कठोर कार्रवाई कर सिंधी समाज को न्याय देने की मांग देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, छत्तीसगढ के सीएम और गृह मंत्री को भेजे निवेदन में की.लहराए प्ले कॉर्डस
धरना में शामिल सिंधी समाज के अग्रणी पदाधिकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. तख्तियों के नारों ने लोगों का ध्यान खींचा. ‘अमित बघेल को फांसी दो फांसी दो…, अखंड भारत के साक्षी, कर्म योगी सिंधी…., राष्ट्रप्रेमी सिंधी समाज जिंदा बाद जिंदा बाद……. सिंधी होने का गुरूर हैं, हिन्दू होने का गुरूर हैं, भारतीय होने का गुरूर हैं. ’ के नारे अंकित थे. सभी नारे उंचे स्वर में लगाए गये. धरना स्थल पर इष्ट देव झूलेलाल भगवान का पूजन किया गया. हजारों की संख्या में सिंधी समाज ने धरना आंदोलन में सहभागी होकर अनाप – शनाप बयानाेंं के विरोध में गुस्सा और निषेध व्यक्त किया.
तीनों कपडा मार्केट बंद
अमरावती की पहचान बने तीनों कपडा मार्केट बिजीलैंड, सिटीलैंड, ड्रिम्जलैंड सहित शहर में भी सिंधी समाज के दुकाने प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक बंद रखे गये. प्रतिष्ठान बंद रखकर दुकानदारों ने अपना विरोध दर्ज कराया.
निवेदन में क्या कहा
सिंधी समाज के निवेदन में कहा गया कि रायपुर के अमित बघेल व्यक्ति ने भगवान झूलेलाल साई और भगवान अग्रसेन के प्रति अभद्र भाषा में अपमान किया. सिंधी समाज को पाकिस्तानी सिंधी कहकर अपमानित किया. समाज में द्बेष निर्माण करने का काम व सामाजिक संवाद बिगाडने का षडयंत्र अमित बघेल ने किया है. इससे समाज की भावनाओं के आहत किया गया है. निवेदन में कहा गया है कि समाज हमेशा ही राष्ट्रीय हित के कार्य में अग्रसर रहा हैं.





