मुंबई की इमारत में भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

मुंबई /दि.27- शहर के अंधेरी परिसर में वीरा देसाई रोड स्थित इमारत की छठवीं मंजिल पर अचानक ही भीषण आग लग गई. जिससे संबंधित फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने शुरु हुए. इस आग की जानकारी मिलते ही दमकल दस्तों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इमारत में रहने वाले सभी लोगों को बाहर निकाला. जिसके चलते इस आग में कोई जीवित हानि नहीं हुई. हालांकि आग पर काबू पाये जाने तक छठवीं मंजिल पर स्थित कुछ फ्लैट में रखे साजो सामान जलकर खाक हो चुके थे. इस भीषण आग के लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है.





