आनंद अनुभूति शिविर को भारी प्रतिसाद
आर्ट ऑफ लिविंग का आयोजन

* शहरवासी ले रहे आनंद का अनुभव
अमरावती/दि.8-आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आनंद अनुभूति शिविर (हैप्पीनेस प्रोग्राम) अपर वर्धा कॉलनी के मनोरंजन हॉल में गुरु पूर्णिमा के अवसर शिविर शुरु है. इसमें अमरावती शहर के 295 लोगों ने सुदर्शन क्रिया का लाभ लिया. चार दिवसीय भव्य कार्यशाला का भी शहरवासी लाभ ले रहे है. पहली बार, इस शिविर का मार्गदर्शन आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम, बैंगलोर के स्वामी शरणानंद ने किया. उनकी सुमधुर वाणी से लोगां के जीवन में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक परिवर्तन कैसा हुआ इसका अनुभव स्वयं शिबिरार्थीयोने कथन किया है . आर्ट ऑफ लिविंग एक धर्मार्थ संगठन है और 190 देशों में काम कर रहा है. श्री श्री रविशंकर के सान्निध्य में लाखों लोगों का जीवन उज्जवल हो गया है. इस संगठन द्वारा आयोजित शिविर में विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया के साथ-साथ सरल ज्ञान सीखाया गया कि कैसे हमारे जीवन में अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितियों में मन की शांति कैसे बनाए रखें, योग, प्राणायाम, ध्यान और अमूल्य ज्ञान, प्रतिरक्षा में वृद्धि, शांत और तनाव मुक्त मन का फरक, दूरदर्शन क्रिया करने के लाभ, प्रभावी निर्णय लेना, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ जीवन जीने की कला सिखाई गई कई लोगों ने इस शिविर से शारीरिक और मानसिक स्तर पर बड़े सकारात्मक बदलाव, रूपांतरण और लाभ का अनुभव कथन किया. इस शिविर के लिये अमरावती शहर के करीबन 40 आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षकों ने कडी मेहनत ली. इस कोर्स से लोगों को अच्छा लाभ मिला. इसलिये आने वाले अगस्त महिने में 11 से 14 तारीख को शिविर आयोजित किया जा रहा है. इस शिविर का लाभ लेने का आवाहन आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से किया जा रहा है, ऐसी जानकारी गजेंद्र गुडधे, प्रशिक्षक आर्ट ऑफ लिविंग अमरावती ने दी.





