मानवाधिकार कानून एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने जिलाधीश का किया स्वागत
संस्था के कार्यों से कराया अवगत

अमरावती/दि.18-जिलाधीश सौरभ कटियार का तबादला होने के बाद आयएएस आशीष येरेकर ने जिलाधीश का पदभार संभाला. पदभार संभालने के बाद मानवाधिकार कानून एवं सुरक्षात्मक भ्रष्टाचार निवारण के पदाधिकारियों ने कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश येरेकर का सम्मान किया. संगठन के पदाधिकारियों ने मानवाधिकार निवारण संगठन के कार्यों से जिलाधीश को अवगत भी कराया. जिलाधीश येरेकर ने बेहद सादगीपूर्ण तरीके से कृतज्ञता व्यक्त की.
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश सचिव महेंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अर्पण सोनी, जिला सचिव आशीष राठी, कोषाध्यक्ष मोहित सारडा, चांदूर रेल्वे तहसील अध्यक्ष प्रवीण टावरी, अमरावती शहर अध्यक्ष गिरीराज पूरोहित, सचिव अतुल जगताप, यश थोरात, वेदांत तिवारी, जिला उपाध्यक्षा सविता नेवारे, सचिव ज्योति राठी, सहसचिव किर्ती लोरे, कोषाध्यक्ष नंदा गौरखेडे, शहर अध्यक्षा अरुणा चचाणे, उपाध्यक्षा मयुरी नेवारे, शीतल पवार, कोषाध्यक्ष वैशाली देशमुख, शिल्पा साखरकर आदि उपस्थित थे.





