शिवसेना उबाठा का हंबरडा मोर्चा

सांसद सावंत ने किया नेतृत्व

* गीला अकाल घोषित करने की मांग
* कलेक्ट्रेट पहुंचे शिवसैनिक और किसान
अमरावती/दि.8 – शिवसेना उबाठा का हंबरडा मोर्चा का नेतृत्व करते हुए पश्चिम विदर्भ संपर्क प्रमुख, सांसद अरविंद सावंत ने शासन प्रशासन से प्रदेश में गीला अकाल घोषित करने की मांग बुलंद की. सावंत ने मंगलवार को राज्य शासन द्बारा घोषित पॅकेज को आधा अधूरा बताते हुए किसान हित में तुरंत माफी करने की मांग की. शिवसैनिकों ने इस समय जोरदार नारेबाजी की.
सावंत के हस्ते जिला प्रशासन को निवेदन सौेंपा गया. जिसमें 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेअर सहायता, फसल बीमा तुरंत देने, शाला और कॉलेज की फीस माफ करने की डिमांड शामिल हैं. इस समय विधायक गजानन लवटे, जिला प्रमुख पराग गुडधे, जिला प्रमुख नरेंद्र पडोले, उपजिला प्रमुख राजेश शर्मा, ओमप्रकाश दिक्षित, पूर्व नगराध्यक्ष नरेंद्र फिस्के, आशीष वाटाने, शैलेश पांडे, रोशन जैसिंगपुरे, देवेंद्र औतकर, छोटू ठाकरे, अनिल सायंके, सरपंच सुरेश काकडे, वाघमारे, दीपक भडके, रमेश बोंडे, चक्रधर पेटे , शंकर भेटालू, मनीष राठी, रामकिसन राठोड, कुशल, सुखदेव ठोंबरे, अनिकेत राउत, कमलेश पवार, रामदास हागे, बंडू केचे, दीपक साखरकर, तुकाराम राठोड, विभा मांडवगडे, निर्मला कौंडण्यपुरे, दुर्गा राठोड, रूक्मा राठोड, किसनाबाई, निता मोहने, प्रवीण भेटालु, शांता मोहने, विक्रम फुकट, ऋषिकेश रडके, पांडुरंग बाबडे, सुर्यकांता कर्‍हाले आदि अनेक पदाधिकारी और किसान मौजूद थे.

Back to top button