कालाराम मंदिर गरबा रास में थिरके सैकडों
माता रानी का अदभूत स्वरूप

* 78 वर्ष पुराने मंडल में अनेक विशेषताएं
* हैदराबाद से आती है नित्य फूलों की माला
* पूर्व सांसद नवनीत राणा और मान्यवरों की भेंट अमरावती/ दि. 27-परकोटे के भीतर कालाराम मंदिर स्थित 78 वर्ष पुराने शक्कर साथ गुजराती नवरात्रि महोत्सव मंडल में गरबा रास आयोजन की धूम मची है. सैकडों भक्त यहां उत्साह से गरबा रास में नित्य सहभागी हो रहे हैंं. युवा वर्ग ने यहां की विरासत को संजोते हुए परंपरागत गरबा रास आयोजन की बागडोर संभालते हुए नये आयाम देने का प्रयत्न किया है. संपूर्ण सराफा परिसर कालाराम मंदिर के गरबा गीतों से गूंज उठा है. उसी प्रकार हर्षद शर्मा द्बारा हितेश सोनी व अमित लख्तरिया की कल्पना से साकार माता रानी की मूर्ति के साथ 9 देवियों के स्वरूप दर्शन आकर्षण का केन्द्र बने हैं. लगातार 14 वें वर्ष हैदराबाद से भाविनभाई राजा रोज ताजा फूलों की अलौकिक माला भेज रहे हैं.
गरबा गीतों को प्रस्तुत कर ढोल नगाडा की ताल पर यहां शालीन रूप से गरबा रास होता है. पुरूष और महिलाओं के अलग-अलग रास की परंपरा अनवरत है. किरीटभाई गढिया, अमित लखतरिया, डॉ. प्रीतिबेन रावल, अनुष्काबेन चावडा, कन्हैया बगडाई, भाईलाल भाई सोमैया के सुरों पर गरबा प्रेमी उत्साह से थिरक रहे हैं. मां अंबे के प्रति अपनी आस्था आराधना व्यक्त कर रहे हैं. यहां नगाडा वादकों में दीपकभाई सोमैया,सरजू भाई आडतिया, प्रतीकभाई आडतिया, प्रथम खंडेलवाल, मास्टर लखतरिया का समावेश है. गरबा गीत गायकों और नगाडा वादको की शानदार जुगलबंदी से ऐसा जोशपूर्ण वातावरण बनता है कि देखनेवाले भी झूम उठते हैं. गरबी गावानी आज्ञा हूं मांगू से शुरू हुआ सिलसिला आओ तो रमवाने …, एक राजानी दो दो रानी झमकूडी रे झमकूडी….., थारा बिन श्याम एक लरू लागेै….,ढोलीडा ढोल धीमो वगाड ….., जय अंबे जगदंबे मां….., आमे मैयारा रे गोकुल गामना….., हेलो म्हारो सामलो रणुजा राजा…. रे कान्हा हु तने चाहूं …. और फिर विठ्ठल- विठ्ठल विठ्ठला तक परवान चढता है. देखनेवाले मुग्ध हो जाते हैं. वे भी गरबा रास के लिए उद्यत होते हैं.
सक्करसाथ गुजराती नवरात्रि मंडल का प्रांगण सुुंदर झूमर से सजाया गया है. जहां गरबारास प्रेमियों के लिए वॉटर प्रुफ पंडाल और कूलर्स सहित अनेक सुविधाएं रहने से मान्यवरों ने सराहना की है. शुक्रवार रात मंडल को बीजेपी नेत्री, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विदर्भ केसरी संजय तीरथकर, उद्यमी संजय मुणोत, सुनील खराटे, विक्की शर्मा, सीमेशभाई श्राफ ने भेंट दी. माताजी का आशीर्वाद ग्रहण किया.





