सैकडों भाविक पैदल पहुंचे खल्लार बालाजी दर्शन हेतु
गौरक्षण धाम से बिदाई, गगनभेदी जयघोष, अपार उत्साह

अमरावती/ दि. 19 – खल्लार बालाजी भक्त परिवार द्बारा रविवार सबेरे 7 बजे अमरावती गौरक्षण से श्री क्षेत्र खल्लार भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया तो सैकडों स्त्री- पुरूष भाविक उत्साह से सहभागी हुए. वहीं गौरक्षण संस्थान के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल ने पदाधिकारियों के साथ बडे उत्साह एवं भगवान तिरूपति बालाजी के जयघोष के साथ पदयात्रियों को विदाई दी. पूर्वान्ह खल्लार बालाजी मंंदिर पहुंचे भाविको ने बालाजी भगवान अभिषेक, पूजन, आरती की. उपरांत प्रसादी ग्रहण की.
पदयात्रा का मार्ग गौरक्षण चौक से राजापेठ- महेश भवन, बडनेरा पांच बंगला, कवठा, उत्तमसरा होते हुए खल्लार रहा. मार्ग में अनेक स्थानों पर पदयात्रा का स्वागत किया गया. उसी प्रकार वाद्य यंत्र लेकर भजन, कीर्तन करते हुए पदयात्रा में सहभागी भाविक अपार उत्साह से खल्लार पहुंचे. उन्होंने वारकरी अंदाज में सिर पर टोपी धारण की थी. जय गोविंदा, गोविंदा का जयघोष पूरे समय जारी रहा.
पदयात्रा में सर्वश्री दीपक मंत्री, चेतन चौहान, अतुल कडू, गौरव साईकमल, यश दायमा,प्रकाश आसोपा, हेमंत व्यास, रितेश श्राफ, राहुल रतावा, ललिता रतावा, सुरेश रतावा, सुनंदा सवई, खुशबू रतावा, ओम नाकोड, दर्शन नाकोड, महेश डोबा, अमित बिजवे, प्रेम डोबा, राजेश डागा , विनय बानपुरे, हर्षित ओझा, जगदीश डोबा, कृष्णा रतावा, संगीता जुनजोदिया, नवीन वालेचा, आयुष शर्मा, स्वस्ति शर्मा, यश दायमा सहित बडी संख्या में बालाजी भक्त सहभागी हुए.





