कल सैकडों भाविक होंगे शेगांव रवाना
गजानन महाराज भक्ति का जागर

अमरावती/दि.23– तपोवन से कल सवेेरे 7 बजे सैकडों गजानन भक्त शेगांव की पैदल वारी पर प्रस्थान करेंगे. इनमें लगभग 50 युवा और युवतियां हैं. इतनी ही संख्या में महिला भाविक होने की जानकारी देते हुए माधव राउत ने बताया कि 29 नवंबर तक संत नगरी पहुंचने का नियोजन है. रोज 27 किमी का अंतर पैदल वारी तय करती है. पहला पडाव कल शाम धामोरी में होगा, दूसरा पडाव दर्यापुर में और अगला पडाव वडनेरगंगाई में रहने की जानकारी भी राउत ने दी और बताया कि वारी में सहभागी गजानन भक्तों को स्वयं अनुशासन का पालन करने और चलते समय नामस्मरण करने एवं संभव हुआ तो निर्धारित रंग के कपडे परिधान करने की विनंती है. पालखी के साथ चलने का भी निर्देश दिया गया है. पैदल वारी की पेयजल की व्यवस्था अमरावती के संतोष गांधी ने की. उसी प्रकार माधव राउत के साथ संदीप औशिकर, वंदना चावजी, दीपक यादव, सचिन मोहोड, दिगंबर पोफली, गणेश गुलक्षे, दीपक पैकीने का सेवाधारियों में समावेश है.





