विभिन्न दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राकांपा (शरदचंद्र पवार) पार्टी में किया प्रवेश

हर्षवर्धन देशमुख और प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख के नेतृत्व पर जताया भरोसा

* शरद पवार की राकांपा पार्टी का मास्टर स्ट्रोक
अमरावती/दि.11 – आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को ध्यान में रखते हुए अमरावती शहर में विभिन्न राजनीतिक दलों के 100 से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) पार्टी में प्रवेश किया है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन देशमुख और शहर जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताया.चुनावी सरगर्मी के बीच इतने बड़े पैमाने पर हुआ यह पार्टी प्रवेश अमरावती शहर के अन्य राजनीतिक दलों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार गट) के प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल डोंगरे, निखिल देशमुख, शेख फारुख अहमद सहित अन्य पदाधिकारियों की पहल से कुल 135 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन देशमुख, शहर जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, वरिष्ठ नेता गणेश रॉय, महिला जिलाध्यक्ष वर्षाताई भटकर, युवक जिलाध्यक्ष रोशन कडू, मंगेश भटकर, तेजस्वी बारब्दे, सय्यद मंसूर, मोबिन माजिद, विशाल बोरखड़े, सतीश चरपे, अरबाज पठान आदि प्रमुख उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन विपुल चांदे ने किया.
* पार्टी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम
वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन देशमुख ने कहा आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर संगठन को नई शक्ति दी है. यह प्रवेश अभियान पार्टी की मजबूती के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आने वाले चुनावों में अधिक से अधिक सीटें जीतने का प्रयास करें, ऐसा आवाहन करते हुए उन्होंने सभी नवप्रवेशित कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ दी.
* और भी कार्यकर्ता पार्टी में शामिल होने को उत्सुक
शहर जिलाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख ने कहा कि पार्टी निष्ठा और ईमानदारी ही कार्यकर्ताओं की असली पहचान है. हमारे वरिष्ठ नेताओं पर विश्वास रखकर अनेक कार्यकर्ताओं ने पार्टी में प्रवेश किया है. साथ ही अन्य दलों के कई कार्यकर्ता भी शीघ्र ही राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि हमारे दल में सभी को न्याय मिलता है और किसी के साथ अन्याय नहीं होता. अमरावती में हुआ यह व्यापक प्रवेश राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) पार्टी के लिए बड़ा राजनीतिक मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है, जिससे शहर की चुनावी समीकरणों पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है.

Back to top button