रेमंड कंपनी के सैकडों कामगार 9 दिनों से हडताल पर

जल्द निर्णय नहीं होने पर बच्चू कडू ने दी अनशन की चेतावनी

यवतमाल /दि.30- रेमंड कंपनी में काम करनेवाले सैकडों मजदूर विगत 9 दिनों से हडताल पर है. जिनके आंदोलन को गत रोज प्रहार पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने भेंट देते हुए अपना समर्थन दिया. साथ ही बच्चू कडू ने इस बारे में जिलाधीश से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और रेमंड कंपनी के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए चेतावनी दी कि, यदि इस बारे में तुरंत निर्णय नहीं होता तो हम आमरण अनशन करना शुरु करेंगे.
बता दें कि, वेतन वृद्धि की मांग के साथ ही अपनी अन्य कई मांगों के लिए रेमंड कंपनी के मजदूरों ने विगत 9 दिन पहले हडताल करनी शुरु की. परंतु कंपनी भी अपनी भूमिका पर अडीग है और कंपनी का कहना है कि, मजदूरों ने पहले काम पर वापिस लौटना चाहिए. जिसके बाद ही उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी. परंतु मजदूर भी काम बंद रखते हुए अपनी मांगों पर चर्चा के लिए अडे हुए है. मजदूरों से अब तक पालकमंत्री संजय राठोड, विधायक बालासाहेब मांगुलकर सहित जिलाधीश व कामगार अधिकारी ने मुलाकात कर चर्चा की है. लेकिन अब तक मामले का कोई समाधान नहीं मिल पाया. वहीं मंगलवार 29 जुलाई को पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने आंदोलनकारी मजदूरों से मुलाकात करने के साथ ही प्रभारी जिलाधीश व कंपनी के अधिकारियों के साथ चर्चा की.
इस चर्चा में पूर्व मंत्री बच्चू कडू का कहना रहा कि, हडताल वाले 9 दिनों में से 5 दिनों का वेतन कंपनी द्वारा दिया जाए. वहीं शेष 4 दिनों के लिए कामगारों की छुट्टी लगाई जाए. इसके अलावा निलंबित किए गए 6 कर्मचारियों को काम पर वापिस लिया जाए. साथ ही साथ वेतन वृद्धि के संदर्भ में तुरंत फैसला लिया जाए अन्यथा वे खुद मजदूरों के साथ अनशन पर बैठेंगे. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने इस बारे में अपने वरिष्ठों से चर्चा करने के उपरांत कोई निर्णय देने की बात कही.

Back to top button