25 को सबेरे 5 बजे दौडेंगे सैकडों युवा

राज्यस्तरीय अटल दौड हाफ मैराथन

* गुरूकुल संस्था और जिला एथलेटिक संगठन का संयुक्त आयोजन
* पुरूषों को बाइक, महिलाओं को स्कूटर का प्रथम पुरस्कार
* पत्रकार परिषद में तुषार भारतीय और मित्र परिवार द्बारा जानकारी
अमरावती/ दि. 22 -भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती उपलक्ष्य गुरूवार 25 दिसंबर की तडके 5.45 बजे से राज्यस्तरीय हॉफ मैराथन अटल दौड का आयोजन गुरूकुल बहुउद्देशीय शिक्षा संस्था तथा जिला अथलेटिक संगठन ने मिलकर किया है. यह जानकारी आज दोपहर बडनेरा रोड स्थित कार्यालय में आहूत प्रेसवार्ता में तुषार भारतीय तथा मित्र परिवार ने दी. उन्होंने बताया कि दशहरा मैदान पर होनेवाली स्पर्धा के लिए आज दोपहर तक 2100 स्पर्धकों ने विविध गटों में प्रवेश सुनिश्चित किया था. लााखों रूपए के नकद पुरस्कार के साथ ही पुरूष तथा महिला की 21-21 किमी की दौड में प्रथम विजेता को मोटर साइकिल तथा मोपेड स्कूटर का पुरस्कार दिया जायेगा.
पत्रकार परिषद में पूर्व महापौर चेतन गावंडे और अन्य उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि 6 गटों में लडके- लडकियों के लिए 3 से 5 किमी अंतर की दौड रखी गई है. 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरूषो के लिए भी 5 किमी की दौड रखी गई है. पहला पुरस्कार 15 हजार रूपए से लेकर 5 हजार रूपए तक है. रन फॉर अमरावती विशेष उपक्रम में पहले 6 विजेताओं को खास उपहार दिए जायेंगे. आज मीडिया के सामने पुरस्कार की बाइक औैर मोपेड स्कूटर को दर्शाया गया. उसी प्रकार अटल दौड की खास टी शर्ट का भी उद्घाटन किया गर्या. प्रत्येक एंट्री पर टी शर्ट और बीब दिया जा रहा है. हजारों धावक आगामी गुरूवार 25 दिसंबर को तडके अटल दौड में सहभागी होते हुए दौडेंगे. अटल दौड अमरावती की सांस्कृतिक , खेल क्षेत्र की अंग बन गई है.

Back to top button