वंचित के जिलाध्यक्ष की भूख हडताल

पिंपलखुटी नाके का भ्रष्टाचार का आरोप

* डॉ. वाघमारे ने मांगी सीसीटीवी प्रणाली
अमरावती/ दि.1 – क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के सामने वंचित बहुजन आघाडी के यवतमाल जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज वाघमारे ने आज से बेमियादी भूख हडताल शुरू कर दी. उन्होंने पिंपलखुटी जांच नाके पर भारी भ्रष्टाचार शुरू रहने का आरोप कर संबंधितों पर कार्रवाई की मांग आरटीओ से की है. वाघमारे ने मीडिया को बताया कि यवतमाल जिला किसान आत्महत्याग्रस्त जिला है. वहां भी भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ वे आवाज उठा रहे हैैं. किंतु बार बार निवेदन देने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही. ऐसे में आज वसंतराव नाईक साहब की जयंती से वे आमरण उपोषण कर रहे हैं.
डॉ. वाघमारे ने आरटीओं को निवेदन सौंपा है जिसमें पिंपलखुटी जो महाराष्ट्र- आंध्र सीमा पर स्थित है, वहां शुरू भ्रष्टाचार का आरोप किया है. डॉ. वाघमारे ने कहा कि उन्होंने इस बारे में गत 9 जून को शिकायत दी थी. इसके बाद 18 जून को स्मरणपत्र भी दिया. 26 जून को सीसीटीवी प्रणाली भेंट देने के उद्देश्य से वे कार्यालय गए तो उनसे मिलने से इन्कार कर दिया गया. लगातार भ्रष्टाचार, गैर कानूनी यातायात और अपराधियों को प्रोत्साहन देने का आरोप उन्होंने किया.

Back to top button