मेलघाट के गोबरगहू में पति-पत्नी ने लगाई फांसी
धारणी के कारदा तालाब के पास बरामद हुए शव

अमरावती/दि.19 – जिले के मेलघाट के धारणी तहसील में कारदा तालाब के पास जंगल में गोबरगहू निवासी युवा दम्पति ने फांसी लगाकर एकसाथ आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार 17 नवंबर को सामने आयी. दम्पति द्बारा आत्महत्या किए जाने का कारण सामने नहीं आया है. मृतक दम्पति के नाम विलास हरिराम बेठेकर (26) और वैशाली विलास बेठेकर (19) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक दम्पति के शव पेड पर लटके हुए गोबरगहू गांव से 4 किमी दूरी पर कारदा के तालाब के पास जंगल में बरामद हुए. बकरियां चराने के लिए जंगल में गए एक युवक को दोनों शव पेड पर लटकी अवस्था में दिखाई दिए. उस युवक ने घटना की जानकारी गांव में जाकर नागरिकों को दी. पश्चात पुलिस को जानकारी दी गई. धारणी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव कब्जे में लेकर धारणी के उपजिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की हैं.
* आत्महत्या का कारण पता नहीं चला
गोबरगहू ग्राम में रहनेवाले बेठेकर दम्पति द्बारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का कारण पता नहीं चल पाया है. इस प्रकरण में आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की गई हैं.
– अवतारसिंग चव्हाण,
थानेदार धारणी.





