पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या

पति की मानसिक बिमारी के चलते हुई घटना

* वाशिम जिले के मंगरूलपीर तहसील की घटना
मंगरूलपीर /दि.9 – वाशिम जिले के मंगरूलपीर तहसील में आनेवाले कोठारी गांव में सोमवार 8 सितंबर को दोपहर में घटित घटना से पूरे गांव में हडकंप मच गया. मानसिक रूप से अस्वस्थता से परेशान 41 वर्षीय पति ने अपनी पत्नी की दराती से हमला कर हत्या कर दी. पश्चात खुद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से कोठारी गांव में शोक व्याप्त है.
कैलास महादेव धोंगडे की शिकायत के मुताबिक उसका छोटा भाई हिम्मत महादेव धोंगडे (41) यह पत्नी कल्पना धोंगडे (34), दो बेटी और एक बेटे के साथ पडोस में रहता था. हिम्मत को शराब की लत थी. इसके इलावा पिछले तीन साल से वह मानसिक रूप से बीमार रहने से वाशिम के एक डॉक्टर के पास उस पर उपचार शुरू था. पिछले 2-3 दिनों से हिम्मत की परेशानी काफी बढ गई थी. इस कारण 8 सितंबर को उसे दोपहर में दवाखाना ले जाना तय हुआ था. इसके लिए दोपहर 12 बजे ऑटो रिक्शा घर के सामने लाया गया. लेकिन वाहन देखते ही हिम्मत ने घर का दरवाजा भितर से बंद कर दिया.कुछ समय बाद घर में से कल्पना धोंगडे की चिखने की आवाज सुनाई दी. पडोसियों ने खिडकी से देखा तब कल्पना खून से सनी हालत से नीचे पडी दिखाई दी. कुछ देर बाद हिम्मत ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मंगरूलपील पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पडोसियों की सहायता से दरवाजा तोडा गया तब कल्पना धोंगडे मृतावस्था में पायी गई और हिम्मत फांसी पर लटका दिखाई दिया. प्राथमिक जांच में हिम्मत ने दराती से अपनी पत्नी की हत्या की पश्चात खुद ने आत्महत्या कर ली.

* दो बेटी और एक बेटा हुए अनाथ
धोंंगडे दम्पति को दो बेटी और एक 7 साल का बेटा सोमवार की इस घटना में दोनों की मृत्यु होने से दोनों बेटी और बेटा अनाथ हो गए है.

Back to top button