विवाहिता की प्रताडना कर पति ने दिया तीन तलाक

मोर्शी/ दि. 14 – मोर्शी तहसील की एक 41 वर्षीय विवाहिता को तीन तलाक दिया गया. इस प्रकरण में मोर्शी पुलिस ने 12 नवंबर को पीडित विवाहिता के पति पार्डी ग्राम निवासी अब्दुल रहीम अब्दुल करीम (48), अब्दुल जाहीर अब्दुल करीम (50) और एक महिला के खिलाफ पारिवारिक अत्याचार, मारपीठ और मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण कानून की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.
ससुराल के सदस्य मायके से दो लाख रूपए लाने के लिए विवाहिता पर अत्याचार करते थे. साथ ही घरेलू कारणों पर से मारपीट भी किया करते थे. इन अत्याचारों के चलते विवाहिता परेशान हो गई थी, ऐसा उसने अपनी शिकायत में आरोप किया है. पति अब्दुल रहीम ने तीन बार तलाक तय कर तलाक दिया रहने आरोप भी महिला ने अपनी शिकायत में किया है. महिला सेल में दोनों पक्षों का समझौता करने का प्रयास भी किया गया. लेकिन समझौता नहीं हो पाया. आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज किया है.





