फोन पर बातचीत करती दिखाई देने से पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

मानकापुर थाना क्षेत्र की घटना

नागपुर/दि.17 – पत्नी फोन पर बातचीत करती दिखाई देने से संतप्त हुए पति ने उससे विवाद कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मानकापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात यह घटना घटित हुई. मृतक महिला का नाम न्यू गांधी ले-आउट मानकापुर रिंगरोड निवासी राणी सुनिल यदुवंशी (19) है. जबकि आरोपी पति का नाम सुनिल यदुवंशी (26) है.
जानकारी के मुताबिक 14 नवंबर की रात सुनिल यदुवंशी काम से घर लौटा उस समय राणी किसी से फोन पर बात कर रही थी. पत्नी को मोबाइल पर बातचीत करते देख सुनिल संतप्त हो गया और अपनी पत्नी से विवाद करने लगा. उसने गुस्से में राणी को एक थपड भी मारा. प्रतिकार करते हुए राणी ने भी अपनी पति पर हाथ उठाया. इस बात से संतप्त हुए सुनिल ने रात 2 बजे के दौरान राणी की गला दबाकर हत्या कर दी. लेकिन उसने घटना को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी की तबियत खराब होने से मृत्यु होने का दिखावा किया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की थी. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल भेजा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मृत्यु गला दबाने से होने की बात स्पष्ट हुई. राणी के काका तुलाराम यादव की शिकायत पर सुनिल यदुवंशी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

Back to top button