हजूरी रागी जत्था का गुरुद्वारा में स्वागत

अमरावती-गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा, बुटी प्लाट अमरावती, में इन्दौर से आए हजूरी रागी जत्था का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर भाई जोगिंदर सिंघ, भाई जसप्रीत सिंघ और भाई गुरनाम सिंघ का गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा के प्रबंधक सेवक कमेटी ने स्वागत किया गया.





