सुपर एक्सप्रेस हाईवे पर आय-10 कार पलटी, लगी आग
वरुडा गांव के पास हुआ हादसा, आग लगते ही कार खाक

* कार में सवार पाँच लोगों ने जैसे-तैसे बचाई अपनी जान
अमरावती/दि.27 – समीपस्थ बडनेरा के निकट वरुडा गांव के पास से गुजरनेवाले एक्सप्रेस हाईवे पर रविवार देर रात लगभग 10 बजे के आसपास अकोला से अमरावती की ओर आ रही हुंडई आय-10 कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा की ओर नीचे जा गिरी और पलटी खा गई. जिसके बाद कार में आग भी लग गई और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई. सौभाग्य से दुर्घटना के समय कार में पाँच लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन इनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक कार के नीचे गिरने के दौरान इतना जोरदार धमाका हुआ कि आसपास के लोग नींद से जागकर तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुँच गए. पश्चात सूचना मिलते ही दमकल विभाग और 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुँची. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. घायलों को रात लगभग 11:30 बजे अमरावती जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार सवार सभी अमरावती निवासी हैं और वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में सिंधु ढाबे पर खाना खाने गए थे. लौटते समय वरुडा गांव के पास यह हादसा घटित हुआ.





