मैं जीवित और सकुशल, ‘वह’ खबर झूठी

पूर्व मंत्री वसुधाताई देशमुख ने जारी किया वीडियो

अमरावती/दि.28 – आज तडके अचानक ही बडी तेजी के साथ यह खबर फैली कि, पूर्व राज्यमंत्री वसुधाताई देशमुख का अल्प बीमारी पश्चात उनके निवासस्थान पर निधन हो गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के साथ-साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरु हो गया. जिसके चलते विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले लोगबाग पूर्व मंत्री वसुधा देशमुख के कैम्प परिसर स्थित निवासस्थान पर पहुंचने लगे. जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि, तेजी के साथ फैली और सोशल मीडिया पर वायरल हुई उक्त खबर पूरी तरह से गलत व झूठी थी, क्योंकि पूर्व मंत्री वसुधाताई देशमुख उनके निवास पर स्वस्थ एवं सकुशल मौजूद थी, जो अचानक ही अपने आवास पर अपने इतने सारे हितचिंतकों को देखकर भौंचक हो गई और पूरा मामला समझ में आते ही पूर्व मंत्री वसुधाताई देशमुख ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि, वे पूरी तरह से स्वस्थ व सकुशल है. अत: किसी को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. साथ ही आज तडके अकस्मात तेजी के साथ फैली इस खबर पर हैरत जताते हुए पूर्व मंत्री वसुधाताई देशमुख ने कहा कि, इस तरह की खबरों से संबंधित व्यक्ति के परिजनों व हितचिंतकों की भावनाएं आहत होती है और उन्हें मानसिक तकलिफों से गुजरना पडता है, इस बात को सभी ने ध्यान में रखना चाहिए. साथ ही किसी को भी लेकर कोई ऐसी खबर प्रसारित करने से पहले संबंधित परिवार से उस खबर की पुष्टि कर लेनी चाहिए. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री वसुधाताई देशमुख ने अपने सभी हितचिंतकों के प्रति खुद के लिए दिखाई गई फिक्र एवं संवेदनाओं के लिए आभार भी ज्ञापित किया.

Back to top button