‘मैं ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या कर रहा हूं’, वीडियो वायरल होते ही मचा हडकंप
पुलिस की सतर्कता से बची युवक की जान, किया परिजनों के हवाले

* नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.19- आज शुक्रवार को उस समय पुलिस महकमें में खलबली मच गई जब एक परिवार के सदस्य दौडते हुए नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने अपने बेटे द्बारा भेजा हुआ वीडियो पुलिस को बताया. उस वीडियों में संबंधित युवक ने परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वह ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या कर रहा हैं. वीडियो देखते ही नागपुरी गेट पुलिस सतर्क हो गई और तत्परता दिखाते हुए इस युवक के मोबाईल का लोकेशन लेकर उसे पकड लिया. पश्चात आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया. इस युवक का नाम पाटीपूरा छाया नगर निवासी शहजाद (28) हैं.
जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय शहजाद शादीशुदा हैं और उसकी ससुराल बडनेरा शहर की हैं. उसे एक बेटी भी हैं. शहजाद विवाह समारोह में खाना बनाने का काम करता हैं. लेकिन पति-पत्नी के बीच अनबन रहने के कारण पत्नी अपनी बेटी के साथ बडनेरा मायके रह रही हैं. शहजाद पत्नी मायके में रहने से परेशान रहता था और आज वह सुबह से ही घर से लापता हो गया. उसकी परिवार के सदस्यों ने काफी तलाश की. लेकिन कही पता न चलने पर वे उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचे. उसी समय परिवार के सदस्यों के मोबाईल पर शहजाद का एक वीडियो आया. जिसमें वह कह रहा था की अब वह ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या करनेवाला है. यह बात सुनकर सभी परेशान हो गए और उन्होंने पुलिस को यह वीडियो दिखाकर अपने बेटे को बचाने की गुहार लगाई. पुलिस ने समय न गवाते हुए तत्काल शहजाद के मोबाईल का लोकेशन लिया तब वह नवसारी से राजपूत ढाबा परिसर यानी रिंगरोड का मिला. लोकेशन मिलने के बाद शहजाद के परिवार के सदस्य और नागपुरी गेट पुलिस का दल रिंगरोड पर पहुंचा. उस समय शहजाद जड वाहन की प्रतिक्षा करता हुआ रिंगरोड पर खडा था और ट्रक के सामने कुदने की तैयारी में था. लेकिन पुलिस ने बडी चतुराई से उसे पकड लिया. किसी तरह समझाकर उसे नागपुरीगेट पुलिस स्टेशन ले आए. पश्चात आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शहजाद को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया. शहजाद सकुशल मिलने और घर लौटने से परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली.





