‘घर का कोना-कोना मैंने फूलों से सजाया…’
श्रीकृष्ण गणेश मंडल में भव्य श्याम भजन संध्या

अमरावती /दि.1 – श्रीकृष्णपेठ स्थित श्रीकृष्ण गणेश मंडल में शनिवार को भव्य श्री श्याम दरबार सजाकर श्याम भजन संध्या का सुंदर आयोजन किया गया. दीपक उपाध्याय, अमोल तिवलकर और अन्य जसगायकों ने भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित भाविकों और मंडल सभासदों को श्याम बाबा की भक्ति से सराबोर कर दिया. पलके ही पलके बिछाएंगे से लेकर बाबा के प्रसिद्ध भजनों की झडी लगा दी. देर रात्रि तक भक्त आनंद लेते रहे. श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाने के साथ पवित्र ज्योत जगाई गई थी. जिसमें आहुती देने की होड मची. भाविकों ने अपने जीवनसाथी संग बाबा दरबार में हाजिरी लगाई.
उल्लेखनीय है कि, श्रीकृष्ण मंडल में इस बार गणेशजी के अपने बडे भ्राता कार्तिकेय से मिलन की सुंदर और दिव्य झांकी सजाई गई है. जिसे देखने लोग बडी संख्या में उमड रहे हैं. मंडल के अन्य उपक्रम भी धूमधाम से चल रहे हैं. मंडल के सर्वश्री कोमल बोथरा, मिलिंद चिमोटे, धीरेंद्र धामोरीकर, राजेश अग्रवाल, सोहन कलंत्री, प्रदीप सिकची, बालू गुल्हाने, विनोदी मोदी, मंगेश गुडधे, अजय अग्रवाल, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, शशि चौधरी, विलास ठाकरे, संजय देशमुख, विजय डागा, ससाद गुल्हाने, विनोद पाचघरे, नरेश सारडा, बालू गाजले, पप्पू बजाज, सुनील अग्रवाल, गौरव लुनावत और उत्सव समिति के पदाधिकारी सर्वश्री सागर खंडेलवाल, मोहित अग्रवाल, अक्षय कोठारी, मोहित श्राफ, तनय नांगलिया, यश राठी, ऋषि घाडगे, सिध्दार्थ बोथरा, सौरभ दीक्षित, रोहन चिमोटे, संकेत मेहता, नोमित विश्वकर्मा, सागर जडिया, उत्कर्ष पडोले, आनंद बजाज, पार्थ भट्टड, सत्यजीत रघुवंशी सहित क्षेत्र के लोग बडी संख्या में एवं उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. पूजा कमेटी के गोपाल बियाणी और सभी ने सुंदर प्रबंध किए. समस्त श्रीकृष्णपेठ गणपति बाप्पा और श्याम बाबा के जयकारो से गूंज उठा था.





