मैं अपनी पत्नी की पल-पल की खबर नहीं रखता
डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने अपनी खास शैली में दिया जवाब

वर्धा /दि.21- राज्य के उपमुख्यमंत्री व राकांपा नेता अजीत पवार इस समय वर्धा जिले के दौरे पर है. जहां पर जब मीडिया कर्मियों ने उनसे पत्रवार्ता के दौरान उनकी पत्नी व राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के राष्ट्रसेविका की बैठक में जाने को लेकर सवाल पूछा, तो अपनी हाजिर जवाबी के लिए मशहूर डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने यह कहते हुए मीडिया कर्मियों के समक्ष हाथ जोड लिए कि, भाई मैं अपनी पत्नी के बारे में पल-पल की खबर नहीं रखता और वह कहां आती-जाती है, इस बारे में भी कभी कोई सवाल नहीं करता. लेकिन अगर आप लोगों की इच्छा होगी, तो मैं अपनी पत्नी से पूछ लुंगा कि, वह कहां गई थी.
इसके साथ ही अजीत पवार ने मीडिया कर्मियों के समक्ष यह कहते हुए भी अपनी नाराजगी जताई कि, आज अगर मैं वर्धा जिले के दौरे पर हूं, तो आप लोग मुझसे वर्धा जिले के विकास कामों से संबंधित सवाल पूछ सकते है. लेकिन आप लोगों को ब्रेकिंग न्यूज की तलाश रहती है. जिसके चलते आप इधर-उधर के सवाल पूछते हुए नाहक ही कोई सनसनीखेज खबर निकालने के चक्कर में पडे रहते हो.
इसके अलावा अजीत पवार ने यह भी कहा कि, भले ही राज्य सरकार को राजस्व नहीं मिलेगा, लेकिन वर्धा जिले में शराबबंदी को कायम ही रखा जाएगा. क्योंकि यह महात्मा गांधी का जिला है और यहां पर शराबबंदी को कायम रखने के साथ-साथ अवैध शराब विक्री को भी पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. इसके अलावा नाशिक कुंभमेले के कामों का जायजा मंत्री छगन भुजबल द्वारा लिए जाने को लेकर मचे हंगामे पर डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, छगन भुजबल राज्य सरकार में वरिष्ठ मंत्री है. जिन्हें इस तरह की समीक्षा करने का पूरा अधिकार है. यदि ऐसे ही चलता रहा तो कल चलकर कोई इस बात को लेकर भी आपत्ति उठा सकता है कि, डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने वर्धा जिले के विकास कामों का जायजा कैसे लिया.
* वोट चोरी का आरोप बेबुनियाद व हास्यास्पद
इस समय डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों द्वारा वोट चोरी के आरोपों को बेबुनियाद व हास्यास्पद बताते हुए कहा कि, वे खुद बारामती सीट से 8 बार 1 लाख वोटों की लीड हासिल कर चुनाव जीते है. लेकिन जब लोकसभा चुनाव में उनकी सीट 48 हजार वोटों के फर्क से चली गई, तब उन्होंने तो वोट चोरी होने का आरोप नहीं लगाया था. उलटे लोकसभा चुनाव में सफलता के बाद राज्य के तीन नेताओं को मुख्यमंत्री बनने के सपने दिखाई देने लगे थे और उन तीनों दलों ने होटल के कमरो सहित विमानों की भी बुकिंग कर ली थी. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो उन्होंने फेक नैरेटिव तैयार करते हुए वोट चोरी का बेबुनियाद आरोप लगाना शुरु किया. जिसमें कोई तथ्य नहीं है. स





