मुझे स्कूल में रहने के समय से ही चोरी करने की आदत
मोबाइल चुरानेवाली 18 वर्षीय युवती का कथन

* रिटायर्ड पुलिस कर्मी के यहां की थी चोरी
* युवती के पास से चोरी के 4 मोबाइल जब्त
* अपनी दादी के यहां रहती है युवती
* युवती की मां है गुजरात में शिक्षिका
अमरावती /दि.16– स्थानीय राहुल नगर परिसर में रहनेवाले सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी हरीगोविंद पोचगे के घर में घूसकर मोबाइल चुरानेवाली 18 वर्षीय युवती को फ्रेजरपुरा पुलिस ने गत रोज गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने चोरी के 4 मोबाइल जब्त किए. खास बात यह है कि, इस युवती की मां गुजरात में शिक्षिका के तौर पर काम करती है और वह युवती अपनी दादी के पास रहती है. जिसने पुलिस को बताया कि, उसे स्कूल में रहने के समय से ही चोरी करने की आदत है और उसे चोरी करना अच्छा लगता है, यह सुनकर पुलिसवालों का भी सिर चकरा गया.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल नगर परिसर में रहनेवाले सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी हरीगोविंद पोचगे के घर पर कल मंगलवार की दोपहर एक युवती पहुंची और उसने पोचगे के यहां किराए का कमरा रहने को लेकर पूछताछ की. जिस पर पोचगे ने उसे बताया कि, उनके यहां किराए पर देने हेतु कमरा नहीं है. जिसके बाद वह युवती वहां से चली गई. परंतु कुछ देर बार पोचगे को ध्यान में आया कि, उनके घर के हॉल में रखा हुआ मोबाइल नदारद है. जिसकी इधर-उधर खोजबीन करने के बाद भी उन्हें मोबाइल दिखाई नहीं दिया, तो उन्हें कुछ देर पहले अपने घर पर आई उस अज्ञात युवती को लेकर संदेह हुआ. ऐसे में पोचगे ने तुरंत इस बात की जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को दी और फ्रेजरपुरा पुलिस के दल ने उक्त युवती की खोजबीन करनी शुरु की, तो वह युवती राहुल नगर परिसर में ही मिल गई. जिसे पुलिस ने थाने में लाकर उससे पूछताछ की तो उसके पास पोचगे के घर से चुराए गए मोबाइल सहित अन्य तीन ऐसे चार मोबाइल बरामद हुए. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया.
इस समय पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उक्त युवती ने बताया कि, उसकी मां गुजरात में शिक्षिका के तौर पर काम करती है और वह अमरावती के पास स्थित एक जिले में अपनी दादी के यहां रहती है. साथ ही उसे स्कूल में रहने के समय से ही चोरी करने की आदत है. एवं उसे चोरी करना अच्छा भी लगता है. उसका यह जवाब सुनकर थाने में मौजूद पुलिस कर्मी भी कुछ समय के लिए स्तब्ध व सन्न रह गए. जिसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने उक्त युवती को समझपत्र देते हुए छोड दिया. हालांकि एक शिक्षिका की बेटी के इस तरह चोरी से संबंधित मामले में अटक जाने की घटना इस समय चर्चा में बनी हुई है.
* कार्रवाई के बाद समझपत्र पर छोडा उस युवती को
एक सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के घर जाकर एक युवती ने मोबाइल चुरा लिया था. जिसके बारे में शिकायत मिलते ही पुलिस पथक ने खोजबीन करते हुए उक्त युवती को अपने कब्जे में लिया था. जिसके पास से 4 मोबाइल जब्त किए गए थे. पूछताछ में उस युवती ने बताया कि, उसकी मां शिक्षिका है और गुजरात में काम करती है. वहीं वह खुद अपनी दादी के साथ रहती है. साथ ही साथ उसे शाला में रहने के समय से ही चोरी करने की आदत है. उक्त युवती के जवाब को सुनकर हम भी हैरत में पड गए. हमने आवश्यक कानून प्रक्रिया के बाद उस युवती को फिलहाल समझपत्र पर छोडा है.
रोशन शिरसाट
पीआई, फ्रेजरपुरा.





