टैक्स मनपा का, सुविधा ग्राम पंचायत की, कांग्रेस सुधारेगी शहर की स्थिति

विशेष साक्षात्कार में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत का स्पष्ट कथन

* शहर की दुर्दशा के लिए भाजपा व मनपा प्रशासक को बताया जिम्मेदार
* विगत 9 वर्षों के दौरान एक भी ढंग का काम नहीं होने की बत कही
* विकास के नाम पर हर काम में जबरदस्त भ्रष्टाचार होने का लगाया आरोप
* कांग्रेस की सत्ता रहते समय हुए विकास कामों की लंबी लिस्ट भी गिनाई
* मनपा के आगामी चुनाव को लेकर दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ की विशेष तौर पर बातचीत
अमरावती/दि.20 – जिस समय अमरावती महानगर पालिका की सत्ता कांग्रेस के पास थी, उस वक्त शहर में साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण को लेकर नियमित रुप से काम हुआ करते थे. जिसके चलते पूरा शहर साफ-सुथरा व हराभरा दिखाई देता था. साथ ही हवा की बेहतरीन गुणवत्ता वाली सूची में भी अमरावती शहर का नाम 14 वें स्थान पर शामिल था. लेकिन वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव के समय भाजपा ने फेक नैरेटिव फैलाते हुए जनता की दिशाभूल करने का काम किया, जिसे जनता दिग्भ्रमित होकर भाजपा को मनपा की सत्ता सौंप दी. लेकिन इसके बाद भाजपा ने अमरावती शहर का जमकर सत्यानाश करना शुरु किया और विगत 8-9 वर्षों के दौरान शहर पूरी तरह से भकास हो गया है. कुल मिलाकर स्थिति यह है कि, अमरावती की जनता टैक्स तो महानगर पालिका वाला देते है, लेकिन इसकी ऐवज में उन्हें सुविधाएं ग्राम पंचायत स्तर वाली मिलती है. ऐसे में इस स्थिति को बदलने हेतु कांग्रेस का एक बार फिर मनपा की सत्ता में आना बेहद जरुरी है, इस आशय का कथन कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत द्वारा किया गया.
मनपा के आगामी चुनाव को लेकर आज अपने आवास पर दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष रुप से बातचीत करते हुए कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, वर्ष 2017 में भाजपा ने अमरावती शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का बडे जोर-शोर से ढिंढोरा पीटा था. लेकिन स्मार्ट सिटी तो दूर अमरावती इस समय ढंग की सिटी भी नहीं बची है. इसके अलावा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मनपा की सत्ता में आई भाजपा ने विकास की आड लेते हुए लगभग हर काम में जमकर भ्रष्टाचार किया है. वहीं भाजपा द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों में से एक भी आरोप अब तक साबित नहीं हुआ है. जिससे भाजपा का झूठ और दोगला चरित्र साफ तौर पर उजागर होकर सबके सामने आ चुका है.
इस बातचीत में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलूू शेखावत ने यह भी कहा कि, जहां एक ओर कांग्रेस ने मनपा की सत्ता में रहते हुए शहर में नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए मूलभूत सुविधाओं का विकास करने की ओर पूरा ध्यान दिया. जिसके तहत शहर में अच्छी सडके बनाने के साथ-साथ सभी रिहायशी इलाकों में गंदे जल की निकासी के लिए नालियों का निर्माण किया गया और सडकों एवं नालियों की रोजाना नियमित रुप से साफसफाई भी करवाई जाती थी. वहीं विगत 8-9 वर्षों के दौरान शहर में सडके खस्ता-हाल हो चुकी है. जिन पर बडे-बडे गड्ढे बन गए है. वहीं नियमित साफ-सफाई के अभाव में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए है और नालियों में गंदगी भरी पडी है. जिसकी वजह से अमरावतीवासियों को नारकिय यातनाओं वाले दौर से गुजरना पड रहा है. जिसके लिए पूरी तरह से भाजपा व मनपा प्रशासक ही जिम्मेदार है. ऐसे में अब अमरावती की जनता निश्चित तौर पर बदलाव चाहती है और पूरे आसार है कि, इस बार अमरावती की जनता द्वारा कुछ अलग जनादेश दिया जाएगा.
इसी मुद्दे पर बातचीत पर सिलसिले को आगे बढाते हुए कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, इससे पहले भी भाजपा-सेना युति के एक बडे नेता द्वारा अमरावती रेलवे स्टेशन को बंद करते हुए अमरावती बडनेरा रेल मार्ग की रेलवे पटरियों को उखाडने का अजब-गजब विचार प्रस्तुत किया गया था. जिसका उस समय कांग्रेस ने ही जबरदस्त विरोध करते हुए रेलवे स्टेशन व रेलवे पटरियों को बचाया था. साथ ही आगे चलकर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल व तत्कालीन विधायक रावसाहेब शेखावत के कार्यकाल दौरान अमरावती में मॉडल रेलवे स्टेशन को साकार करते हुए यहां से रेल सुविधाओं का विस्तार किया गया. जिसके चलते अमरावती का नाम देश के रेलवे नक्शे पर आया. वहीं अब भाजपा के साथ सत्ता में शामिल लोगों द्वारा एक बार फिर अमरावती रेलवे स्टेशन की जमीन को भूमाफियों के कब्जे में देने का षडयंत्र रचा जा रहा है. जिसके तहत सबसे पहले शहर के दो हिस्सों को आपस में जोडनेवाले रेलवे उडानपुल को आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद करते हुए लोगों को तकलिफों व असुविधाओं में ढकेल दिया गया. साथ ही अब अमरावती रेलवे स्टेशन को मौजूदा जगह से स्थलांतरित कर पुल के दूसरी ओर ले जाने के विचार को धीरे-धीरे चर्चा में लाया जा रहा है, ताकि इस जमीन को निजी हाथों में सौंपते हुए इसका व्यवसायिक लाभ के लिए उपयोग किया जा सके. इससे साफ होता है कि, भाजपा सहित उसके साथ जुडे राजनीतिक दलों के लोगों का आम नागरिकों को होनेवाली तकलिफों व असुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में बेहद जरुरी हो चला है कि, अमरावती की जनता द्वारा अब सोच-समझकर अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए अपना जनादेश दिया जाए अन्यथा आगे चलकर उन्हें ऐसी और भी बहुत सारी तकलिफों का सामना करना पड सकता है.
इस बातचीत के दौरान वर्ष 2017 में हुई कांग्रेस की हार तथा आगामी चुनाव में जीत की संभावनाओं को लेकर वजहों का विश्लेषण करते हुए कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, संभवत: वर्ष 2017 के मनपा चुनाव के समय शहर कांग्रेस कुछ हद तक अति आत्मविश्वास व अंतर्कलह का शिकार हो गई थी. साथ ही हमारे पास उस वक्त सक्षम नेतृत्व का भी कुछ हद तक अभाव था, परंतु अब ऐसा नहीं है. क्योंकि हमारे पास पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख व यशोमति ठाकुर तथा पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे व विलास इंगोले जैसे सक्षम नेता है. जिनके नेतृत्वतले शहर कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. साथ ही अब मनपा का चुनाव जीतने के लिए पूरी एकजुटता के साथ प्रतिबद्ध भी है. इसका असर विगत दो दिनों के दौरान कांग्रेस कार्यालय में आयोजित साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान भी दिखाई दिया. जब प्रत्येक प्रभाग की हर एक सीट के लिए दावेदारी पेश करने हेतु बडी संख्या में इच्छुकों की भीड इंटरव्यू देने के लिए उपस्थित हुई, जिसे देखकर विरोधियों के भी हौसले पस्त होते दिखाई दे रहे है. क्योंकि विरोधी दलों द्वारा दावेदारों के फर्जी आंकडे पेश करते हुए अपनी ताकत को बढा-चढाकर दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि कांग्रेस ने अपनी असल स्थिति को सबके सामने रखा है. जिसके बलबूते कांग्रेस निश्चित तौर पर इस बार की चुनाव में बडा उलटफेर करते हुए मनपा की सत्ता हासिल करने जा रही है.
इसी बातचीत के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने बताया कि, कांग्रेस द्वारा मनपा के सभी 22 प्रभागों की 87 सीटों पर चुनाव लडने व प्रत्याशी खडे करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि वक्त-जरुरत को देखते हुए कांग्रेस द्वारा कुछ सीटों पर शिवसेना उबाठा, वंचित बहुजन आघाडी, खोरिपा व रिपाइं जैसे समविचारी दलों के साथ आघाडी भी की जा सकती है और कुछ सीटें आघाडी में शामिल घटक दलों के लिए छोडी जा सकती है. हालांकि इसका फैसला शहर कांग्रेस की संसदीय समिति की बैठक में लिया जाएगा. साथ ही कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने यह भी कहा कि, कांग्रेस द्वारा मनपा चुनाव में साफ-सुथरी छबी वाले प्रत्याशियों को ही टिकट देने की नीति तय की गई है, ताकि शहरवासियों को बिल्कुल साफ-सुथरा व बेबाक सभागृह दिया जा सके तथा प्रभावी एवं पारदर्शक तरीके से मनपा का कामकाज चलाया जा सके.
इसके साथ ही प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम से कांग्रेस की टिकट हेतु दावेदार रहनेवाले कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, उन्हें उनके ही प्रभाग में पराजित करने हेतु विपक्षी दलों द्वारा अभी से ही तमाम तरह के हथकंडों पर अमल करना शुरु कर दिया गया है. लेकिन उनके विरोधियों ने यह नहीं भुलना चाहिए कि, जब पिछली बार पूरे अमरावती शहर में भाजपा की लहर चल रही थी और कई प्रभागों में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया था, तब भी प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम में कांग्रेस ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी. साथ ही वे खुद कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अच्छे-खासे वोटों से जीते थे, जिसका पूरा श्रेय उनके काम पर भरोसा करनेवाले उनके सहयोगियों एवं प्रभाग के मतदाताओं को जाता है. शेखावत के मुताबिक इस बार के चुनाव में भी प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम की चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की ही जीत होगी और वे एक बार फिर पार्षद के तौर पर मनपा के सदन का हिस्सा रहेंगे, इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं रहना चाहिए. इसके अलावा इस बार शहर के अन्य कई प्रभागों में भी कांग्रेस क्लीन स्वीप करते हुए निश्चित रुप से बडा उलटफेर करेगी.

Back to top button