पहचान पडी महंगी, फोटो भेजकर की बदनामी

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज

अमरावती /दि.18 – इंस्टाग्राम पर हुई पहचान 24 वर्षीय युवती को काफी महंगी पडी. एक इंस्टा युजर ने उसके आपत्तिजनक फोटो उसे ही भेजे. 1 से 12 सितंबर के दौरान यह घटना घटित हुई. वरूड पुलिस ने संदिग्ध आरोपी माधव गौतम गडपाले (28) के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक हैद्राबाद का रहनेवाला है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता युवती और संदिग्ध की कुछ दिन पूर्व इंस्टा पर पहचान हुई. आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन दिया. आरोपी पर विश्वास रहने से युवती ने उसे अपने कुछ फोटो भेजे. आरोपी ने उसे एक गुप्तचर संस्था में काम करने की बात कर उसे अपने फोटो भेजने से इंकार कर दिया. इस कारण युवती को संदेह हुआ. उसने वह अकाउंट ब्लॉक कर दिया. पश्चात आरोपी ने अलग -अगल मोबाईल नंबर से उसके साथ उसके परिवार के अन्य सदस्यों को फोन किए. साथ ही पीडिता के फोटो भेजकर उसकी बदनामी की. उसे यह भी धमकाया की उसका दूसरी जगह विवाह नहीं होने देगा. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है.

Back to top button