शेगांव के मंदिर में तोडी मूर्तियां

अज्ञात के विरुद्ध अपराध दर्ज

* परिसर में तीव्र गुस्स की लहर
शेगांव/दि.29 – शेगांव तहसील के हिंगणा वैजनाथ स्थित एक मंदिर में आज तडके अज्ञात तत्वों द्वारा मूर्तियों की भारी तोडफोड किए जाने से तनाव पैदा हो गया है. परिसर के लोगों ने तीव्र नाराजगी व्यक्त की है. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की खोजबीन तीव्र की है.
जानकारी के अनुसार यह तोडफोड की घटना श्री नवनाथ मंदिर हिंगणा वैजनाथ में घटी. सबेरे जब पुजारी मंदिर खोलने पहुंचे तो एक के बाद एक काफी मूर्तियों की बुरी तरह की गई तोडफोड देख सन्न रह गए. थोडी ही देर में पूरे गांव में जंगल की आग की तरह घटना की खबर फैली. बडी संख्या में भक्त वहां एकत्र हो गए. उन्होंने गुस्सा व्यक्त किया. उसी प्रकार पुलिस से फौरन आरोपियों को दबोचने की मांग की. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच पंचनामा किया और सीसीटीवी खंगाले. पुलिस ने दावा किया कि, आरोपियों को शीघ्र दबोच लिया जाएगा. पुलिस ने मंदिर के भाविकों से शांति बनाए रखने की अपील इस समय की. पुलिस की अपील पर लोगों ने शांति बनाए रखी, किंतु उनका रोष कम होने का नाम नहीं ले रहा था. संपूर्ण शेगांव तहसील में घटना को लेकर गुस्से का इजहार हो रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, मौके का मंजर बहुत खतरनाक है. इससे भावनाएं आहत हुई है. आरोपियों को शीघ्र दबोचा जाना चाहिए.

Back to top button