अच्छे काम के लिए अपराध दर्ज हुआ तो ‘आय डोन्ट केअर’
विधायक संजय गायकवाड अपनी भूमिका पर कायम

* खराब भोजन के लिए विधायक निवास के कर्मचारी को पीटा था
मुंबई/दि.11 – विधायक निवास की कैंटींग में मिलनेवाले भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने कैंटींग के कर्मचारी के साथ घूसें मारते हुए पिटाई की थी. जिसे लेकर बडे पैमाने पर राजनीतिक व सामाजिक संताप व्यक्त किया गया था. हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, इस मामले में पुलिस ने निश्चित तौर पर जांच करनी चाहिए. ऐसी घटनाओं के लिए किसी भी औपचारिक शिकायत की जरुरत नहीं होती है और यदि अपराध दखलपात्र है तो पुलिस खुद भी कार्रवाई कर सकती है. इसके साथ ही विरोधी दलो ने विधायक गायकवाड के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया है. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक गायकवाड ने कहा कि, मैंने एक अच्छा काम किया है और अच्छे काम के लिए मेरे खिलाफ कितने भी अपराधिक मामले दर्ज होते है, तो ‘आय डोन्ट केअर.’
अपनी भूमिका को पूरी तरह से सही बताते हुए विधायक गायकवाड ने कहा कि, भले ही उनका तरीका गलत रहा हो, लेकिन उन्होंने जो कुछ किया, उन्हें उसका पश्चाताप नहीं है. संभवत: उनके द्वारा उठाए गए कदम के चलते ही निकृष्ठ भोजन की आपूर्ति करनेवाली कैटींग के खिलाफ कार्रवाई हुई है. जहां तक अब पुलिस द्वारा की जानेवाली कार्रवाई का सवाल है, तो कानून का ज्ञान उन्हें भी है और इस मामले में ज्यादा से ज्यादा एनसी मैटर यानि अदखलपात्र मामला दर्ज हो सकता है.





