रिकॉर्ड पर गुन्हे बढते हैं तो बढने दें

फरियादी थाने से वापस नहीं जाना चाहिए

* सीपी की थानेदारों को सख्त ताकीद
अमरावती/दि.9 – पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने थाने में पहुंचे शिकायतकर्ताओं की फरियाद दर्ज करने के स्पष्ट निर्देश सभी थानेदारों को जारी किए हैं. ताजा आदेश में सीपी चावरिया ने शिकायतकर्ता के उनके पास पहुंचने पर संबंधित थानेदार पर एक्शन लेने की चेतावनी दी है. ‘अमरावती मंडल’ से बातचीत में सीपी चावरिया ने इस प्रकार के आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि, किसी भी फरियादी का समाधान आवश्यक है.
* थानेदारों को ताकीद
सीपी चावरिया ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं. जिसमें उन्होंने बहुत साफ कहा कि, थाना क्षेत्र में रिकॉर्ड पर अपराधों की संख्या बढी हुई दिखाई देगी. ऐसा होने दे. रिकॉर्ड पर गुनाह बढते हैं तो बढने दे. किंतु कोई भी फरियादी थाने से वापस नहीं जाना चाहिए. उसकी शिकायत अवश्य सुनी और दर्ज किए जाने के निर्देश पुलिस आयुक्त ने दिए हैं.
* कागज-कलम का नहीं चलेगा बहाना
पुलिस आयुक्त ने ‘अमरावती मंडल’ से चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि, कागज या कलम न होने और इसके अलावा अन्य बहाने पर विचार नहीं किया जाएगा. सीपी ने कहा कि, थाने में पहुंचे प्रत्येक फरियादी की शिकायत दर्ज करने कहा गया है. कोई भी फरियादी बगैर शिकायत दर्ज किए वापस नहीं जाना चाहिए. सीपी ने कहा कि, यदि कोई शिकायतकर्ता अपनी शिकायत संबंधित थाने में दर्ज नहीं होने की तक्रार लेकर उनके पास पहुंचा तो थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी. लोग परेशानी लेकर आते है, उसकी सुनवाई और कार्रवाई होनी चाहिए.
* महिला शिकायतों पर ध्यान
सीपी चावरिया ने महिला वर्ग की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस बारे में थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि, जो भी आवश्यक प्रक्रिया और कार्रवाई है, वह होनी ही चाहिए.

Back to top button