गोविंदा का अपघात हुआ तो सरकार देगी 10 लाख

1.5 लाख गोविंदा का इंशुरन्स

मुंबई/ दि. 1- आगामी 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाना है. दूसरे दिन पूरे राज्य में दहीहांडी स्पर्धाएं धूमधाम से और भव्य प्रमाण में आयोजित होती है. ऐसे में राज्य शासन ने बडा निर्णय करते हुए दहीहांडी स्पर्धा के गोविंदा का दुर्घटना बीमा करवाया है. 1.50 लाख से अधिक गोविंदा का इंशुरन्स करवाकर उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है. बीमा कंपनी ओरियंटल को शासन ने इस बारे में निर्देश दिए हैं और प्रीमियम का भुगतान किया है.
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक तथा युवा सेना कार्याध्यक्ष पूर्वेश सरनाइक ने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास गोविंदा के बीमा संरक्षण की मांग की थी. उसे प्रतिसाद दिया गया. गोविंदा समन्वय समिति के माध्यम से योजना क्रियान्वित की गई है. अब दहीहांडी फोडते समय कोई दुर्घटना होने पर घायल गोविंदा को 10 लाख रूपए का बीमा संरक्षण प्राप्त रहेगा. इसके लिए घायल अवस्था का विवरण भी दिया गया है. हाथ या पैर टूटने और आंख खराब होने पर 10 लाख रूपए, अंशत: अपंगत्व आने पर 5 लाख रूपए और मानव शृंखला बनाते समय जख्मी होने पर एक लाख रूपए तक मेडिकल खर्च बीमा कंपनी देगी.
पिछले वर्ष सवा लाख गोविंदा को बीमा कवच दिया गया था. इस बार योजना के लिए 1 करोड 12 लाख का प्रस्ताव फायनल किया गया है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और दोनों डीसीएम ने इसे मंजूरी दे दी है.

Back to top button