मुलाकात नहीं की तो आत्महत्या कर लूंगा
बेनोडा पुलिस ने संदिग्ध पर किया मामला दर्ज

अमरावती /दि.2 – एक 17 वर्षीय महाविद्यालयीन छात्र को उसकी के कॉलेज के सामने से दुपहिया पर बैठाकर उसका विनयभंग किया गया. 29 अगस्त को यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में बेनोडा पुलिस ने करजगांव निवासी संदिग्ध निलेश सोनटक्के (25 )के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
31 अगस्त की रात 8 बजे के दौरान मामला दर्ज करने के बाद 1 सितंबर को तडके 2 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वरूड के निकट एक गांव में रहनेवाली 17 वर्षीय छात्रा 28 अगस्त को सुबह 11 बजे के दौरान घर से कॉलेज जाने रवाना हुई तब आरोपी निलेश ने उसका पीछा किया और बीच रास्ते में रोककर उसे कहने लगा कि यदि तु मुझे नहीं मिली तो मैं जहर गटककर आत्महत्या कर लुंगा. पश्चात 29 अगस्त को वह पीडित छात्रा वरूड तहसील के महाविद्यालय में गई तब आरोपी ने उसे कॉलेज के पास से अपनी दुपहिया पर बिठाया और वरूड ले गया. इस दौरान आरोपी ने उसका विनयभंग भी किया.





