अवैध धंधे दिखाई दिए तो थानेदारों की खैर नहीं

आवश्यकता पडी तो क्राईम ब्रांच पर भी कार्रवाई

* पुलिस आयुक्त राकेश केला ने दिया सख्त संदेश
अमरावती/दि.19 – महानगरपालिका चुनाव घोषित होने के अगले दिन कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आए नये पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने शहर पुलिस को सख्त संदेश दिया हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और थानों में आनेवाले प्रत्येेक आगंतुक की शिकायत को सम्मानपूर्वक और गंभीरता से सुना जाए. सीपी ने दो टूक चेतावनी दी कि पुलिस आयुक्तालय के परिक्षेत्र में कहीं भी अवैध धंधे पाए गए तो संबंधित थानेदार सीधे जिम्मेदार होंगे. आवश्यकता पडी तो अपराध शाखा पर भी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने वरली-मटका, जुआ अड्डे, गुटखा तस्करी सहित सभी गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त तत्वों को कडी हिदायत देते हुए कहा ‘कायदे में रहोगे तो ही फायदे में रहोंगे’.
हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती और मारपीट जैसे मामलों में लिप्त आरोपियों पर लगातार प्रिवेंटिव एक्शन के आदेश दिए गए हैं. एक भी तडीपार शहर में दाखिल न हो इसकी सख्त हिदायत दी गई हैं. निगरानी बदमाशों पर भी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश हैं.
पिछले दो दिनों से लगातार मैराथन बैठकों के दौर में सीपी ने हर विभाग को सक्रिय करते हुए प्रत्येक थाने के खुफिया विभाग को चौबीसी घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया. चुनावी माहौल में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कार्यभार संभालने के बाद पहली बार सीपी ओला गुरूवार देर शाम शहर के मुख्य चौराहों के दौरे पर रहे. शाम 7.30 बजे कोतवाली थाने से शुरूआत कर उन्होंने राजकमल चौक का मुआयना किया. थानेदार कोटनाके के साथ यातायात व्यवस्था की समीक्षा की. इसके बाद वे शाम चौक और सरोज चौक होते हुए चित्रा चौक पहुंचे. चित्रा चौक से वलगांव रोड स्थित निर्माणाधीन उडानपुल के कारण होनेवाले यातातया पर चर्चा की और आगे जाकर पुल के कार्य का निरीक्षण भी किया.

7 दिन में पासपोर्ट वेरिफिकेशन
आवेदन प्राप्ति के 7 दिनों के भीतर पासपोर्ट वेरिफिकेशन निपटाने के निर्देश गुरूवार को सभी दस थाों के संबंधित कर्मियों को दिए गए.

* दो दिन में जमा करवाएं लाइसेंसी शस्त्र
मनपा चुनाव के मद्देनजर शहर के सभी लाइसेंसी शस्त्र (बंदूक- रिवॉल्वर) दो दिनों के भीतर चुनाव क्षेत्र से संबंधित थानों में जमा कराने के आदेश जारी किए गए हैं. डीएसबी ने शहर में मौजूद लाइसेंसी शस्त्रों का डेटा संकलन तत्काल शुरू कर दिया हैं.

* थाा वार शस्त्र लाइसेंस कुल 159
कोतवाली –           50
फ्रेजरपुरा –           65
नांदगांवपेठ-         04
खोलापुरी गेट –     17
वलगांव –             11
राजापेठ –            79
गाडगे नगर-         85
नागपुरी गेट –        20
बडनेरा –             26
भातकुली-            2

Back to top button