संभव हुआ तो गठबंधन, अन्यथा अपने दम पर लडेंगे

मुख्यमंत्री मैदान में, भाजपा का नाशिक मनपा में 100 प्लस का नारा

नाशिक/दि.11 – राज्य में आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में जहां-जहां संभव होगा वहां महायुति के रूप में चुनाव लडने की प्राथमिकता रहने की बात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट की. लेकिन यहां संभव नहीं है, वहां मैत्रीपूर्ण चुनाव लडने की सूचना उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओें को दी है. नाशिक मनपा में 100 प्लस का नारा भी इस अवसर पर दिया गया.
नाशिक विभाग के भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री बोल रहे थे. करीबन 6 घंटे तक चली इस बैठक मेें जिला परिषद गट निहास समीक्षा की गई. इस अवसर पर मंच पर प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, गिरीष महाजन, चंद्रशेखर बावनकुले, पंकजा मुंडे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, जयकुमार रावल आदि मंत्रियोें के साथ पांच जिले के प्रमुख नेता उपस्थित थे. इस बैठक में अपेक्षित नेताओं को ही आमंत्रित किया गया था. इस मौके पर जिले की भाजपा विधायक प्रा. देवयानी फरांदे, विधायक सीमा हिरे, विधायक ढिकले, विधायक राहुल आहेर, विधायक दिलीप बोरसे समेत भाजपा के प्रमुख नेता उपस्थित थे. जिले के इन नेताओं का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मार्गदर्शन किया. स्थानीय स्तर पर वरिष्ठों की सलाह लेकर चुनाव बाबत निर्णय लिया जाएगा, ऐसा बैठक में कहा गया.

* उध्दव ठाकरे को मोर्चा निकालने का अधिकार नहीं
छत्रपति संभाजीनगर- उध्दव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद के ढाई साल के कार्यकाल में किसानों को जितनी नुकसान भरपाई दी गई. उससे कई ज्यादा हमने दी हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें मोर्चा निकालने का अधिकार हैं क्या? ऐसा प्रश्न उपस्थित कर पार्टी को जीवित रखने का प्रयास इस माध्यम से वे करते रहने की टिप्पणी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को की. आगामी चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा की विभागीय बैठक में उपस्थित रहने मुख्यमंत्री शहर में आए थे. उध्दव ठाकरे यह शहर में सरकार के विरोध में हंबरडा मोर्चा निकालते रहने की तरफ ध्यान केंद्री करने पर उध्दव ठाकरे ने यदी आयने में देखा होता तो ऐसा मोर्चा वे नहीं निकालते. मुख्यमंत्री रहते उन्होंने किसानों को 20 हजार करोड रुपए की कर्ज माफी दी थी. हमने भी उतनी ही कर्ज माफी दी हैं. ऐसा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा.

Back to top button