मेरी जगह कोई और होता, तो आत्महत्या कर लेता!
मंत्री संजय राठोड हुए कार्यक्रम में भावुक

* अपना साथ देनेवाले बंजारा समाज के प्रति जताया आभार
वाशिम/दि.16 – राज्य के मृदा व जलसंवर्धन मंत्री संजय राठोड आज अपने गृहनगर वाशिम जिले के दौरे पर थे और वे वाशिम में आयोजित नागरी सत्कार समारोह के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए बेहद भावुक हो गए तथा उनकी आंखों से आंसू भी छलक पडे. इस समय मंत्री संजय राठोड ने कहा कि, उनके जीवन में कई उतार-चढाव और संकट आए, लेकिन उनका बंजारा समाज हमेशा उनके साथ एकजुट रहा. जिसकी बदौलत वे सभी संकटों का सामना कर पाए. यदि समाज उनके साथ नहीं रहा होता और उनके स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति रहा होता, तो निश्चित तौर पर आत्महत्या करने की ही नौबत बन जाती. ऐसे में वे अपने बंजारा समाज के प्रति बेहद आभारी है. साथ ही मंत्री संजय राठोड ने यह भी कहा कि, बंजारा समाज ने उनके प्रति जिस तरह का विश्वास दिखाया है और उनसे जिस तरह की उम्मीदे रखी है, वे उस विश्वास व उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे या नहीं, यह सोचकर वे भावुक हो गए है.
इस समय मंत्री संजय राठोड ने यह भी कहा कि, चुनाव के समय कई लोगों को अपने ही समाज से विरोध का सामना करना पडता है. लेकिन मेरा बंजारा समाज हमेशा पूरी ताकत के साथ मेरा समर्थन करता है और मै भी बंजारा समाज को एकजुट रखने का काम करता हूं. यदि समाज एकजुट रहा तो बडी संख्या में अपने समाज के विधायक चुनकर आ सकते है, जिसके परिणामस्वरुप बंजारा समाज मुख्यमंत्री की कुर्सी को भी हिलाने का काम कर सकता है.





