स्टैंड ही नहीं, तो ऑटो रिक्शा कहां खडे करें?
शहर में हर ओर बेतरतीब तरीके से खडे रहते है ऑटो रिक्शा

अमरावती /दि.1 – दिनोंदिन अमरावती शहर की व्यापकता बढती जा रही है. जिसके तहत शहरी रास्तों का विस्तार होने के साथ-साथ सडकों पर वाहनों की भीड भी बढती जा रही है. जिसमें ऑटो रिक्शा की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है, परंतु शहर की बढती जरुरतों के अनुरुप शहर में ऑटो रिक्शा की निर्मिती करने की ओर जबरदस्त अनदेखी हो रही है. जिसके चलते रिक्शा चालकों को सडकों पर ही अपने वाहन खडे करने पडते है. जिसकी वजह से शहर के कई प्रमुख रास्तों पर यातायात की समस्या निर्माण होती है. साथ ही पैदल राहगिरों को भी आने-जाने में अच्छी-खासी दिक्कतों का सामना करना पडता है. ऐसे में रिक्शा व्यवस्थापन का अभाव एक तरह से शहर में यातायात व्यवस्था के लिए गंभीर समस्या साबित हो रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने शहर की जरुरतों के मुताबिक नए रिक्शा स्टैैंड तैयार करने की ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए, ताकि ऑटो रिक्शा की वजह से होनेवाली असुविधाओं को टाला जा सके.
उल्लेखनीय है कि, शहर में रिक्शा स्टैंड का अभाव रहने के चलते कई ऑटो चालक यात्री दिखाई देते ही भरे चौक में अपना ऑटो रिक्शा मोड देते है या रोक देते है. जिससे यातायात के लिए काफी दिक्कत पैदा होती है. राजकमल चौक, पंचवटी चौक, शेगांव नाका, कठोरा नाका, मध्यवर्ती बसस्थानक व राजापेठ बसस्थानक, रेल्वे स्टेशन चौक परिसर में ऑटो रिक्शा चालक सडक किनारे या ट्रैफिक सिग्नल के पास ही अपने ऑटो रिक्शा खडे कर देते है. जिसके परिणामस्वरुप ट्रैफिक जाम होता है और आम नागरिकों को काफी तकलिफों का सामना भी करना पडता है.
* 38 स्थानों पर रिक्शा स्टैंड
शहर में यातायात को सुचारु रखने तथा ट्रैफिक जाम नहीं होने देने के द़ृष्टिकोन से शहर में 38 स्थानों पर ऑटो स्टैंड के लिए जगह तय की गई है. परंतु उन स्थानों पर अपने ऑटो रिक्शा खडे करने की बजाए ऑटो रिक्शा चालक जल्दी से जल्दी यात्री मिलने हेतु सडकों के किनारे ही अपने ऑटो खडे कर देते है.
* ऑटो रिक्शा चालकों की मांग के अनुरुप शहर में नए सिरे से ऑटो स्टैंड बनाने हेतु मनपा के साथ चर्चा चल रही है. जिन स्थानों पर रास्तों से होनेवाली आवाजाही में कोई दिक्कत पैदा नहीं होगी, उन स्थानों पर ऑटो स्टैंड तैयार किए जाएंगे. साथ ही शहर में ट्रैफिक सिग्नलों को लेकर भी मुआयना किया जाएगा.
– रमेश धुमाल
पुलिस उपायुक्त, यातायात शाखा.
* फिलहाल शहर में रहनेवाले ऑटो स्टैंड अपर्याप्त है. अत: हमने 110 नए ऑटो स्टैंड बनाए जाने की मांग की है. शहर में दिनोंदिन ऑटो रिक्शा की संख्या बढ रही है. लेकिन उनके खडे रहने के लिए ऑटो स्टैंड ही नहीं है. ऐसे में ऑटो चालकों को मजबुरन अपने वाहन सडकों पर खडे करने पडते है. जिनके खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. अत: मनपा ने जल्द से जल्द पर्याप्त ऑटो स्टैंड तैयार करने चाहिए.
– नितिन मोहोड
अध्यक्ष, ऑटो चालक संगठन.





