यदि हम उसे नहीं मारते तो, वह हमारी हत्या कर देता
कुणाल तेलमोरे हत्याकांड के आरोपियों ने पुलिस को बताया

* दोनों आरोपी 2 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर
अमरावती/दि.30 -पुरानी दुश्मनी के चलते बडनेरा के माताफैल परिसर में शनिवार, 27 दिसंबर की देर रात कुणाल विनोद तेलमोरे की चार आरोपियों ने पत्थर से वार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पुरानी दुश्मनी को लेकर कुणाल की हत्या कर दी गई. इस मामले में आरोपियों का कहना है कि अगर हम उसे नहीं मारते तो वह हमें जान से मार देता. गिरफ्तार दो आरोपियों को अदालत में 2 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात बडनेरा थाना क्षेत्र के माताफैल परिसर में गांजा पीने के बहाने कुणाल विनोद तेलमोरे (20) को बुलाकर उसे पर पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. रविवार की सुबह तक कुणाल घर नहीं पहुंचा तो परिजन थाने में पहुंचे. कुणाल की लाग बरामद होने से हत्या की घटना सामने आई. इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2 घंटे में दो नाबालिग समेत आरोपी दीपेश लक्ष्मण राव समुद्रे, तिलक नगर, पियूष किशोर भोयर (19) और दो नाबालिग को हिरासत में लिया गया. चारों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया है जहां पुरानी खुन्नस को लेकर कुणाल की हत्या करने के बात कही गई है. इस मामले में हिरासत में लिए गए दो नाबालिग को रिमांड होम भेजा गया. जबकि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 2 जनवरी जनवरी तक सक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने कहा कि पिछले पांच महीने से कुणाल उन्हें डरा धमकाते हुए हमेशा मारपीट किया करता था. आरोपियों को डर था कि किसी दिन कुणाल उनमें से किसी की हत्या कर देगा. जिसे लेकर आरोपियों ने शनिवार को मिलकर षड्यंत्र रचा और देर रात हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.





