हमारी सुनते तो फायदे में रहते

* अजित पवार को जमकर लिया आडे हाथ
मुंबई/दि.3 – समूचे राज्य का ध्यान आकर्षित रखने वाली पुणे जिले की कसबा व चिंचवड विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के उपरान्त चिंचवड सीट पर मविआ की ओर से राकांपा प्रत्याशी रहने वाले नाना काटे को मिली हार पर वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने तंज कसते हुए कहा कि, यदि राकांपा नेताओं द्बारा उनकी सलाह सुन ली जाती, तो इस सीट पर राकांपा प्रत्याशी को हार का सामना नहीं करना पडता.
एड. आंबेडकर के मुताबिक उन्होंने राकांपा नेता अजित पवार को समय रहते सलाह दी थी कि, पिंप्री सीट पर राहुल कलाटे को महाविकास आघाडी का प्रत्याशी बनाया जाए, क्योंकि यहां राहुल कलाटे का अच्छा खासा प्रभाव है. परंतु अजित पवार ने नाना काटे को प्रत्याशी बनाया. इसकी वजह से कलाटे ने बगावत कर निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडा और 44 हजार 82 वोट हासिल किए. जिसके चलते भाजपा की अश्विनी जगताप ने बडी आसानी के साथ 36 हजार 168 वोटों की लीड से जीत हासिल कर ली और राकांपा प्रत्याशी काटे को हार का सामना करना पडा. अगर राकांपा द्बारा काटे की बजाय कलाटे को अपना प्रत्याशी बनाया जाता, तो निश्चित तौर पर कसबा सीट के साथ-साथ चिंचवड सीट भी महाविकास आघाडी के खाते में रही होती.





