जबरन वसूली की, तो पीट डालूंगा

बच्चू कडू ने बैंक मैनेजर को फोन पर दी धमकी

अमरावती/दि.23 – किसान कर्जमाफी को लेकर लगातार उग्र भूमिका अपनाकर चल रहे प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने एक बैंक मैनेजर को फोन करते हुए साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि, अगर किसानों से बकाया कर्ज की वसूली करने हेतु कोई सख्ती की गई, तो वे संबंधित बैंक अधिकारी को बैंक में आकर पिटेंगे. साथ ही बच्चू कडू ने यह सवाल भी उपस्थित किया कि, यदि आगे चलकर किसानों का कर्जा माफ होता है, तो किसानों को उनके द्वारा भरे गए पैसे वापिस कौन लौटाएगा.
जानकारी के मुताबिक टाकरखेडे नामक एक किसान को महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर ने कोई नोटिस दिए बिना ही सीधे घर नीलाम कर देने की धमकी दी. जिससे उक्त किसान घबरा गया और उसने इसकी जानकारी सीधे पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू को दी. जिसके बाद बच्चू कडू ने किसानों से आवाहन किया कि, वे बैंको की वसूल से बिलकुल भी न घबराएं और इस बारे में उन्हें तुरंत सूचित करें. साथ ही बच्चू कडू ने यह चेतावनी भी दी कि, अगर कोई बैंक मैनेजर वसूली के लिए सख्ती करता है, तो वे उस मैनेजर को उसकी ही बैंक में उलटा टांग देंगे.

Back to top button