आंखों के सामने रोशनी की चमक महसूस होती हो तो तत्काल उपचार करवाए

‘रेटिना’ यह आंखों का बेहद संवेदनशील पडदा

अमरावती /दि.13– हमारी दृष्टि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रेटिना, आँखों की एक बेहद संवेदनशील झिल्ली होती है. अगर आपको धुंधली दृष्टि, आँखों के पास काले धब्बे या रोशनी की चमक महसूस होती है, तो समय पर निदान और उपचार न होने पर दृष्टि हानि हो सकती है.

* रेटिना का कार्य क्या है?
रेटिना हमारी दृष्टि की ’कैमरा फिल्म’ है, जिसके माध्यम से हम भौतिक वस्तुओं को देख सकते हैं.

* रेटिना संबंधी रोग क्या हैं?
मधुमेह रेटिनोपैथी, रेटिनल डिटैचमेंट, मैक्यूलर डीजनरेशन, और रेटिनल वेन ऑक्लूजन रेटिना के रोग हैं.

* मुख्य लक्षण क्या हैं?
धुंधली दृष्टि, आँखों के सामने काले धब्बे या जाल, बिजली चमकना.

* क्या रेटिना संबंधी रोग बढ़ रहे हैं?
खराब आहार, प्रदूषण, तनाव और उम्र के साथ होने वाले जैविक परिवर्तनों के कारण बीमारियां बढ़ जाती हैं.

* मधुमेह रोगियों के लिए उच्च जोखिम
मधुमेह के कारण रेटिना की छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है, जिससे दृष्टि में कमी और अंधेपन जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं.

* हर साल आंखों की जांच कराएं
रेटिना संबंधी रोग प्रायः बिना किसी लक्षण के विकसित होते हैं, इसलिए दशक में एक बार ’रेटिना स्कैन’ करवाना उपयोगी होता है.

* अपनी आंखों का ऐसे रखें ख्याल
रोज़ाना कम से कम सात से आठ घंटे की नींद लें, विटामिन ए, सी और ई से भरपूर आहार लें, धूप में चश्मा पहनें.

* साल में एक बार आंखों की जांच करवाएं
रेटिना संबंधी बीमारियाँ शुरू में ध्यान देने योग्य नहीं होतीं. हालाँकि, अगर इनका इलाज न किया जाए, तो ये स्थायी अंधेपन का कारण बन सकती हैं. हर किसी को साल में एक बार अपनी आँखों की जाँच करवानी चाहिए.
डॉ. प्रगति बनसोड़,
नेत्र रोग विशेषज्ञ

Back to top button