मेरे अलावा किसी और से शादी की तो चेहरे पर तेजाब फेंकुंगा

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही युवती को युवक ने धमकाया

* जिला स्टेडियम के सामने की घटना
* गाडगेनगर थाने में मामला दर्ज
अमरावती /दि.18- एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे युवक ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही युवती को बीच रास्ते में रोककर उसकी शारीरिक और मानसिक प्रताडना की. आरोपी ने युवती से कहा, ‘तू मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा…’ और उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. यह घटना जिला स्टेडियम के सामने घटी. इस मामले में गाडगेनगर पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आरोपी का नाम किशोर मोहिते (21) है. वह अकोला जिले के मूर्तिजापुर तहसील क मधापुरी का निवासी है.
जानकारी अनुसार, शिकायतकर्ता 22 वर्षीय युवती जिले के ग्रामीण क्षेत्र की निवासी है. वह राठी नगर परिसर में किराए के कमरे में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही हैं. हर दिन इसके लिए वह जिला स्टेडियम पर प्रशिक्षण के लिए जाती है. इसी दौरान आरोपी किशोर मोहिते, जो खुद भी पढाई के लिए शहर में रह रहा है. वह उस युवती पर बुरी नजर डालता था. किशोर ने कई बार युवती से बात करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने हर बार उसे साफ मना कर दिया. इससे नाराज होकर आरोपी ने सोमवार की शाम जब वह हमेशा की तरह जिला स्टेडियम पर प्रशिक्षण के लिए आयी थी. तब मौका देखते हुए उसने युवती को जबरन रोक कर उसका हाथ पकडा और धमकाने लगा. ‘अगर तू मेरी नहीं बनी तो मैं तेरे चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा और किसी और की भी नहीं बनने दूंगा…’ डरी-सहमी युवती ने तुरंत गाडगेनगर पुलिस स्टेशन जाकर उस युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने किशोर मोहिते के खिलाफ छेडछाड, धमकी और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसी धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है.

Back to top button