फेवर में बोली तो सुको अच्छी

सांसद राहुल शेवाले का उबाठा गट पर निशाना

* पार्टी और चिन्ह पर सुनवाई करने का मामला
मुंबई/दि.9 – शिवसेना शिंदे गट के सांसद राहुल शेवाले ने पार्टी के स्वामित्व और चिन्ह को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई टलने के बारे में स्पष्ट किया कि, न्यायमूर्ति के पास कोई दूसरा महत्वपूर्ण मुकदमा आने से सुनवाई 12 नवंबर तक मुल्तवी की गई है. शेवाले ने उबाठा गट पर निशाना साधा और कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने उनका फेवर लिया तो सुप्रीम कोर्ट अच्छी, ऐसा उनका रवैया है.
शेवाले ने कहा कि, दोनों ओर के वकिलों की सम्मती से सुनवाई की नई तारीख तय की गई थी. उन्होंने उबाठा सेना के इस विषय के सभी आरोपों और अंदेशा को खारिज करते हुए कहा कि, सर्वोच्च न्यायालय नियमानुसार काम कर रही है. चुनाव आयोग ने विधायकों की संख्या और प्राप्त मतदान के आधार पर निर्णय दिया था. शेवाले ने विश्वास जताया कि, सुप्रीम कोर्ट में भी यह निर्णय कायम रहेगा. उधर शिवसेना उबाठा ने आरोप लगाया कि, मनपा चुनाव को देखते हुए सुनवाई टाली गई है. शिवसेना की धनुष्यबाण निशानी अभी शिंदे गट के पास है. ऐसे में शिवसेना उबाठा के सांसद अरविंद सावंत ने कठोर टिकाटिप्पणी की. सांसद सावंत ने आरोप लगाया कि, पक्षांतर्गंत बंदी कानून के बावजूद जज चंद्रचूड से लेकर अब तक कानून की धज्जीयां उडाई जा रही है.

Back to top button