फैजान खान मित्र परिवार की इफ्तार पार्टी
वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा रहे मौजूद

अमरावती/दि.18- मुस्लिम बंधुओं के पवित्र रमजान माह निमित्त बडनेरा शहर में फैजान खान मित्र परिवार की तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष अभिजीत देशमुख, अजीज मामू, अज्जू भाई, विनोद राजा, शेख इमरान, अलीम खान, शेख अजहर, मो. आमीर, फैजान खान, शेख इरशाद, सिद्धार्थ भोजने, महासचिव सागर भोवते, सचिव रुपेश गवई, अमरावती तहसील अध्यक्ष मयूरेश इंगले, बडनेरा के उज्वल मेश्राम, वैभव इंगले, संकेत राहुल, यश गोसावी, आकाश वानखडे, प्रशिक शेंडे, शुभम गडलिंग, चीकू गडलिंग समेत असंख्य मुस्लिम बंधु उपस्थित थे.





