आईआईएमसी के विद्यार्थियों ने किया अमरावती मंडल प्रिंटिंग प्रेस का दौरा

संपादक अनिल अग्रवाल का मिला मार्गदर्शन

अमरावती/दि.31- आईआईएमसी अमरावती के विद्यार्थियों के लिए गुरुवार का दिन बहुत खास रहा जब विद्यार्थी हिंदी समाचारपत्र ‘अमरावती मंडल’ और मराठी समाचारपत्र ‘आपली मातृभूमि’ प्रिंटिंग प्रेस पहुंचे और समाचारपत्रों को छपते देखा. छपाई का तंत्र देखकर उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ.
भारतीय जन संचार संस्थान के विद्यार्थियों का प्रिंटिंग प्रेस का दौरा गुरुवार, 30 अक्तूबर, शाम 5 बजे ‘अमरावती मंडल’ और मराठी समाचारपत्र ‘आपली मातृभूमि’ के प्रेस में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर संपादक अनिल अग्रवाल, क्षेत्रीय निदेशक, डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा, अमरावती मंडल प्रबंधन के प्रणय अग्रवाल और अमन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे. यहां विद्यार्थियों ने सबसे पहले समाचार पत्र तैयार करने के लिए बनाई जाने वाली कंपोजिंग प्लेट तैयार करने की प्रक्रिया को समझा. मशीन रुम में जाकर प्लेट प्रोसेसर, एक्सपोजर यूनिट, प्रिंटिंग यूनिट का अवलोकन किया. इसके बाद विद्यार्थी प्रिंटिंग मशीन पर कंपोजिंग प्लेट को लगते और कागज पर समाचार पत्र को छपते अपनी आंखों से देखा. इस दौरान प्रणय अग्रवाल ने विद्यार्थियों को मशीन के संचालन की बारीकियों के बारे में अवगत कराया और विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया. विद्यार्थियों ने श्याम-श्वेत और रंगीन पृष्ठों, पृष्ठ संख्या आदि के बारे में मशीन कैसे कार्य करता है, मशीन कैसे एक साथ 12 पेज की प्रिंटिंग कर फोल्डर से पन्ने एकत्र कर फोल्ड कर देती है, इसकी जानकारी ललित पटेल, गोविंद भागवत, दुर्गेश पासवान से प्राप्त की. इसके बाद विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि मीडिया शिक्षण के क्षेत्र में आईआईएमसी देश का उत्कृष्ठ संस्थान है. यहां के विद्यार्थी देश के महत्वपूर्ण मीडिया संस्थानों में काम करते हैं. यहां अध्ययन कर रहे विद्यार्थी बहुत ही भाग्यशाली हैं. आपसे अपेक्षा है कि आप परिश्रमपूर्वक अध्ययन-प्रशिक्षण पूरा करें और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की बातों को भी समाज और सरकार तक पहुंचाएं. आप जेन जी में शामिल हैं, आप अपनी ऊर्जा का देश के विकास में योगदान दें. आप अत्याधुनिक तकनीकियों को सीखें और आईआईएमसी का गौरव बनाए रखें. इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा ने अमरावती मंडल के संपादक समेत सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अमरावती मंडल का सहयोग निरंतर मिलता रहता है. प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट के लिए भी अमरावती मंडल अग्रणीय भूमिका निभाता है. इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ. विनोद निताले, डॉ. आदित्य मिश्रा, प्रमोद गायकवाड़, जयंत सोनोने और रोहन तायड़े समेत हिंदी, मराठी और अंग्रेजी पत्रकारिता के विद्यार्थी उपस्थित रहे.

Back to top button